
School children jammed in protest against liquor shop
बालाघाट। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम नेवरगांव में संचालित शराब दुकान का स्थानतरण होने के बाद से ग्रामीण और स्कूली बच्चे सड़कों पर उतर आए हैं। वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग में बच्चों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।
शराब दुकान बंद करो
शराब दुकान की खिलाफत अभी तक केवल ग्रामीण ही कर रहे थे। लेकिन अब स्कूली बच्चों ने ही भी शराब दुकान के विरोध में उतर आए हैं। नेवरगांव में देशी विदेशी शराब दुकान संचालित है। लेकिन वह दुकान अब नेवरगाव की सीमा पर पाथरी रोड़ पर खुलने वाली है। जिसकी भनक लगते ही ग्राम पाथरी के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। यहीं नहीं यह विरोध अब वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग पर उतर आया है और स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में महिलाए पुरुष और ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है। बच्चों ने आवाज बुलंद करते हुए शराब दुकान बंद करो बंद करो के नारे लगाए हैं। जहां चक्का जाम होने से यातायात बाधित रहा। जिसकी जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
शराब दुकान के सामने स्कूल ठीेक नहीं
स्कूली बच्चों का कहना है कि नेवरगांव में अब तक दुकान संचालित होती थी। अब दुकान का एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद वह दुकान पाथरी रोड पर खुलने वाली है। इससे हम स्कूल जाने वाले बच्चे नेवरगांव स्कूल पढ़ने आते हैं।शराब दुकान के सामने से स्कूल जाते वक्त अश्लील गालियां सुननी पड़ेगी। हम चाहते कि प्रशासन इस स्थान पर शराब दुकान को हटाते हुए अन्य स्थान पर शराब दुकान खोलें।
शराब ठेकेदार की नहीं चलेगी
मौजूदा समय में नेवरगांव के एक निजी स्कूल के पीछे वारसिवनी लालबर्रा मुख्य मार्ग से लगभग सौ मीटर भीतर शराब दुकान संचालित हो रही है। जिस पर किसी आपत्ति के कारण उक्त शराब दुकान को विस्थापित किया जा रहा है। शराब दुकान के लिये कोई और स्थान नहीं मिलने के कारण संचालकों द्वारा दुकान को गांव की सीमा से दूर ले जाकर विस्थापित किए जाने की सूचना मिली। उक्त शराब दुकान को नेवारगांव-पाथरी मार्ग पर गुप्ता फार्म हाउस के सामने खोला जा रहा है। दुकान बननी भी शुरू हो गयी हैं। गा्रमीणों का कहना है शराब ठेकेदार अपनी दुकान कहीं और ले जाए। पाथरी से नेवरगांव मार्ग पर दुकान खोलने नहीं देगें। हम अपने गांव को शराब का अड्डा नहीं बनने देंगे।
।