
Scheme to provide pure water is a boon for the village
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना गांव के लिए वरदान है। स्वच्छ जल घरों में पहुंचने से पेट संबंधी तथा अन्य बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। लोगों को आसानी से अपने घर में नल से स्वच्छ जल मिलेगा। श्री शुक्ल ने टमस समूह जल प्रदाय योजना के तहत गंगेव अंतर्गत कैथा गांव में जल जीवन मिशन अन्तर्गत बनाए जाने वाले एक नग जेडएमबीआर एवं 19 नग उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
पानी पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपए से रीवा जिले के हर घर में फिल्टर्ड पानी मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई यह सौगात ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्धता के बाद हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं संलग्न अन्य एजेंसियों से अपेक्षा की कि रीवा जिले में पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पहले जल प्रदाय योजना के कार्य देश में सर्वप्रथम पूरे कर लिए जाएं ताकि इनका भव्य लोकार्पण
एक साथ कराया जा सके। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि पाइपलाइन डालने के लिए जो सड़कें खोदी जाएं उन्हें तत्काल बनाएं भी। कार्यक्रम में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कैथा गांव में नलजल योजना की टंकियों से कई गांवों की प्यास बुझेगी। उन्होंने विधानसभा मनगवां के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। स्वागत उद्बोधन जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने दिया।