
Satoria kept saying speculative for 1 kilometer
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) ।बालाघाट में पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड विकास को पकड़ा है। पुलिस ने रविवार को सटोरिए गोलू उर्फ विकास बहकर का थाने से एक किलोमीटर तक जुलूस निकला। वो रास्ते में यही कहता रहा सट्टा खिलाना पाप है।
सट्टा खिलाना पाप है
आरोपी विकास बहकर के पास से 9950 रुपए और सट्टे की पर्ची बरामद की गई। जुलूस के दौरान उससे सट्टा खिलाना पाप है का नारा पुलिस लगवाती रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सट्टे के खिलाफ दो कार्रवाई
ग्रामीण थाना पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में सट्टे के खिलाफ दो कार्रवाई की हैं। इससे पहले तीन अन्य सटोरियों का भी जुलूस निकाला गया था।थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, आरोपी को धारा 151 के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।गोलू उर्फ विकास क्षेत्र में सट्टे का मास्टरमाइंड माना जाता था। वह खुलेआम सट्टा खिलाता था। इससे पहले उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था। यह पहली बार है जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया है।