
Sarpanchs unique initiative for meritorious students
बालाघाट। जिले की गर्रा पंचायत के सरपंच वैभवसिंह बिसेन तीन वर्षो से गांव के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे है। वैभवसिंह बताते हैं कि शिक्षा वह हथियार है जिससे हर जंग जीती जा सकती है। वो चाहते हैं कि गांव का हर बच्चा शिक्षित हो। यही कारण है कि लगातार तीन वर्षो से वह स्वयं के खर्चे से पिता रमाकांत बिसेन की स्मृति में गांव के प्रतिभावान बच्चों को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर पुरस्तकृत करते हैं। गणतंत्र दिवस पर पंचायत क्षेत्र की 12 वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्रा निशा रमनिक उरकुड़े को ईस्कूटी के लिए चेक, 10 वीं कक्षा के प्रतिभावान छात्र छात्रा रामा डिलेन्द्र बिसेन, पूजा बिलखन मर्सकोले को लेपटाप 8 वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्रा दिव्या सुरेन्द्र बरेले को स्मार्टफोन और 5 वीं की प्रतिभावान छात्रा अंजली हरिसिंह कुवेर्ती को साईकिल प्रदान की।
अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, शिक्षाविद् धनीराम मानेश्वर, रिटायर्ड सैनिक चंदूलाल मानेश्वर, वरिष्ठ चिकित्सक अशोक कुमार गुप्त, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, अधिण आनंद बिसेन, वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन, शिक्षाविद महेन्द्र अमूले, राईस मिल एशोसिएशन अध्यक्ष मोनु भगत, अधिण डिल्लनसिंह ताराम सहित अन्य अतिथियों ने सराहना की।