
Sarpanch geeta said,collector sir,keep this key,you have done the work
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले की भरवेली ग्राम पंचायत की सरपंच गीता अनिल बिसेन ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ना केवल एक ज्ञापन सौंपा बल्कि पंचायत की चाबी भी कलेक्टर को सौंप दी। उनका कहना था कि 13 पंच बाहरी लोगों के कहने पर विकास संबधी कार्यो में दिक्कतें पैदा कर रहे है। सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि पंचों का आरोप है कि सरपंच कोई काम नहीं कर रही हैं। सरपंच गीता ने कलेक्टर को चाबी देते हुए कहा कि अब आप ही काम कराइये।
पंचायत के विकास कार्य में दिक्कतें
दरअसल, भरवेली पंचायत की सरपंच गीता अनिल बिसेन और पंचायत के 13 पंचों के बीच तालमेल की कमी के कारण विकास कार्य रुक गए हैं। सरपंच का कहना है कि बीते महीने अविश्वास प्रस्ताव में हारने के बाद सभी 13 पंच विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति नहीं दे रहे हैं।इस असहयोग के कारण पंचायत के विकास कार्य, कर्मचारियों का वेतन और अन्य संचालन संबंधी कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। सरपंच के अनुसार, लगातार तीसरी बैठक में यही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब वह पंचायत के विकास और कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही हैं तो उनके पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।
पंचों पर सरपंच का आरोप
सरपंच गीता बिसेन ने आरोप लगाया कि ये पंच बाहरी लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं और पंचायत में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने उन पंचों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि जो हो गया, उसे भूलकर पंचायत के विकास कार्यों को प्राथमिकता दें, लेकिन वे इशारों पर राजनीति कर रहे हैं, जिससे पंचायत क्षेत्र और कर्मचारियों का नुकसान हो रहा है।”इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सरपंच के साथ कई पंच और गांव के नागरिक भी मौजूद थे, जिन्होंने उनके इस कदम का समर्थन किया।