
Sand mafiya made the woman half
बालाघाट। बिना नंबर प्लेट के रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। इस घटना के बाद अब यातायात और खनिज विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।
रायल्टी कैसे कटता होगा
शनिवार की सुबह घायल महिला संगीता गायधने उम्र 40 वर्ष अपनी स्कूटी से खेत से लौटकर घर जा रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेक्टर ने खैरी गांव के पास महिला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जहां हादसे में संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मारा वह रेता से भरा था। नंबर प्लेट नहीं था। हैरानी वाली बात है, बिना हेलमेट के बाइक वाले पुलिस को दिख जाते हैं,लेकिन बिना नम्बर प्लेट वाले भारी वाहन नहीं।ेखनिज विभाग बिना नम्बर प्लेट के ट्रेक्टर की रायल्टी कैसे काटता होगा? ऐसी घटना पहली नहीं है। रेत माफिया का आतंक पूरे जिले में है।