
Sambal card made of dead in satna
राष्ट्रमत न्यूज,सतना(ब्यूरो) । सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में रविवार की शाम संबल कार्ड मृतक महेन्द्र कुशवाहा का नहीं होने की वजह से अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं मिलने से ग्रामीणों ने हंगामा किया। नाराज ग्रामीण मृतक महेंद्र कुशवाहा 57 का शव लेकर पोड़ी चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान पंचायत सचिव तरुण मिश्रा ने मृतक का संबल कार्ड जारी कर दिया। मृतक 39 साल तक किया इंतजार संबल कार्ड बनने का।
मृतक का संबल कार्ड बना दिया
ग्राम पंचायत वीरपुर निवासी महेंद्र कुशवाहा लंबे समय से बीमार थे और रविवार सुबह 11.15 बजे उनका निधन हो गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सरपंच शिवेंद्र सिंह से संबल योजना की अंत्येष्टि सहायता राशि मांगी,लेकिन सरपंच ने मदद से इनकार किया क्योंकि मृतक का संबल कार्ड नहीं बना था।
शव लेकर चौराहे पर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि महेंद्र कुशवाहा समेत कई पात्र लोगों के संबल कार्ड बनवाने की मांग बार-बार की गई, लेकिन सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण कार्ड नहीं बन सका। शिकायतों के बावजूद जनपद और जिला पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की।
5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि दी
शव लेकर चौराहे पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब 5 किलोमीटर दूर शव लाकर पोड़ी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर नागौद टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी एसडीएम को दी। जिस समय पर ग्रामीण कार्ड न बनने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे उसी दौरान 4 बजकर 29 मिनट 20 सेकेंड पर संबल कार्ड स्वीकृत कर दिया गया।करीब आधे घंटे बाद सरपंच शिवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 5,000 रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि दी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव गांव लौट गया।
पंचायत सचिव सस्पेंड
सरपंच शिवेंद्र सिंह ने बताया कि संबल कार्ड के लिए कई बार जनपद एवं जिला स्तर पर शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिला पंचायत सीईओ संजना जैन ने कहा कि मामला तुरंत संज्ञान में आने पर पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।