
Saif ali scandal,accused in police custody for 5 days
मुंबई (ब्यूरो)। सैफ अली खान पर अटैक केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो अपने अलग-अलग नाम बता रहा है। उसने अपने नाम विजय दास, उर्फ बिजॉय दास, उर्फ इलियास उर्फ सज्जाद बताए हैं। रविवार को पुलिस ने उसे ठाणे से गिरफ्तार किया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार किए गए आरोपी के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से जो जब्त किया गया है उससे ये शक हो रहा है कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास भारत का कोई पुख्ता और वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
5 दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी।सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहां पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिन की रिमांड मांगी है। सैफ अली खान पर हमला करने से पहले बांद्रा स्टेशन पर दिखा था शहजाद।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शहजाद सैफ पर हमले से पहले 9 जनवरी को भी बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दिखा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें उसका वीडियो सामने आया है। आरोपी की कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच खार पुलिस स्टेशन से ले गई सैफ अली खान पर हुए हमले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच खास पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले गई। जहां उसकी पेशी चल रही है। कोर्ट में पेश होने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के वकील ने कहा
आरोपी के वकील ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप गलत है।पीड़ित सेलिब्रिटी है इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।जबकि सरकारी वकील ने कहा कि उसे पता है कि उसे पता है कि किस इलाके मे सेलिब्रिटी रहते हैं।उसे पता है वहां सुरक्षा होती है। इसके बावजूद अंदर पहुंचा मतलब उसने प्लानिग की थी।वकील ने कहा कि आरोपी को ब्लड सेंपल की जरूरत है।जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून उड़ा होगा। हमें वो कपड़ा जब्त करना है। ताकि उसे मैच किया जा सके। पुलिस आरोपी को भाभा अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले गयी थी।
झाड़ियों में छिपा था हमलावर
सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वो ठाणे की झाड़ियों में छिपा हुआ था। जांच में जब वो कहीं नहीं मिला तो पुलिस को लगा कि एक बार झाड़ी में देखना चाहिए, वहीं वो पकड़ा गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
पुलिस ने बताया कि कैसे वो आरोपी तक पहुंच पाए। पुलिस के मुताबिक दादर में मोबाइल शॉप से जो आरोपी का धुंधला सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने भारत आकर नाम बदला
पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। यहां एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पहली बार ही सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा था।