
Sahil resident of singrauli stole 15 lakh jewelry asa neighbor
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। कहते हैं पड़ोसी अच्छा हो तो उसके भरोसे घर भी छोड़ कर जाया जा सकता है।मगर अब वो दौर नहीं है। रीवा के बिछिया थाना के तहत मोबाइल संचालक सिद्धार्थ के साथ ऐसा ही हुआ। सिंगरौली निवासी साहिल खान उनके पड़ोस में रहता था। एक हफ्ते पहले उनके घर चोरी हो गया। उन्हें कभी शक नहीं हुआ कि साहिल ही उनके घर चोरी कर सकता है। सीसीटीवी फूटेज से चोर और उसके साथी पकड़े गए।
सोने चांदी के आभूषण चोरी
बिछिया थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले कुठुलिया क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान संचालक सिद्धार्थ ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर से नकदी के अलावा लगभग 15 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी चोरी हो गए हैं।
सीसीटीवी से चोर पकड़ा गया
पुलिस ने चारी की वारदात की छान बीन करने मौके पर पहुंची और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फूटेज खगालने पर पता चला कि सिद्धार्थ के यहां चोरी किसी और ने नहीं बल्कि उनका पड़ोसी साहिल खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया है।
चोरी का मास्टर माइंड पड़ोसी निकला
इस चोरी की वारदात का मास्टर माइंड कोई और नहीं साहिल खान ही निकला।आरोपी सिंगरौली का रहने वाला है। उसके खिलाफ सिंगरौली में भी चोरी के मामले दर्ज है। रीवा सिविल लाइन में दस चोरी के मामले दर्ज हैं।
पेशेवर तरके से चोरी की
पुलिस ने साहिल और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद चोरी के माल की पूरी बरामदगी कर ली गई।थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि गिरोह पेशेवर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। संभावना है कि वो किराये का मकान लेकर अन्य जिलों में भी चोरी की वारदात किये होंगे। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।