
Sack tying example in water conservation
बालाघाट। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्रों गोरेघाट नाले में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए लगभग 120 बोरियों का बोरी बंधान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
वहीं बोरी बंधान के पश्चात जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शपथ और संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड समन्वयक सुरेन्द्र भगत ने कहा सभी समिति के पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं सामुहिक प्रयास करें। जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करे। विकासखंड समन्वयक भगत ने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां बहुत अच्छा काम कर रही है और सब मिलकर अच्छा कार्य करेंगे तो सामूहिक प्रयास से जल संरक्षण के लिए एक शानदार उदाहरण तैयार होगा। इस बोरी बंधान कार्यक्रम में अवलेश पारधी, युवराज मुर्खे, प्रतिक खोबरागडे, हरिष खोबरागड़े, नवांकुर संस्था पदाधिकारी, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।