
Rural, student and police took out de-addiction rally
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। पुलिस ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। नशा मुक्त अभियान का लामता नगर में भी आयोजन किया गया। यहां पुलिस ग्रामवासी और स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्त अभियान के लिए रैली निकाली। नगर के विभिन्न चौराहों से होकर बस स्टैंड, गांधी चौकलामता पहुंची। सभी ग्रामीणों स्कूल के बच्चे को पुलिस अधिकारियों ने नशे से दूर रहने शपथ दिलाई।
युवा पीढ़ी नशे में चूर
सरपंच हुलासमल कोचर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के मद में चूर है। स्कूल के बच्चों को भी नशे से दूर रहने की सलाह दी। लामता थाना प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि मप्र सरकार और पुलिस विभाग नशा मुक्त अभियान चला रही है। नशे की लत से नशा करने वाला ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार भी परेशान होता हैं। अभियान में प्रमुख रूप से सरपंच हुलासमल कोचर, टीआई नितिन पटेल, समस्त पुलिस स्टाप स्कूल के बच्चे और ग्रामवासी मौजूद रहे।
नशे से दूरी है जरूरी
थाना लालबर्रा में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के प्रथम दिन स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पुलिस जवानों ने रैली निकाली। पुलिस की टीम से उनि वैशाली उइके, सउनि दुर्गा जीजोतेए आर हेमंत बिसेन, सुशील विश्वकर्मा एवं विजय हरदिया ने बच्चों और विद्यालय स्टाफ के समक्ष नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की।
नशा मुक्त बनाने शपथ
पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और समाज को भी नशा मुक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पोस्टर के साथ जागरूकता रैली निकाली, जो कस्बे के मुख्य बाजार बस स्टैंड और चैराहों से होते हुए गुजरी। इस रैली ने आमजन में नशे के प्रति चेतना और सजगता का संदेश दिया गया।
कालेज में नशा मुक्ति पर कार्यशाला
बिरसा शासकीय महाविद्यालय मलांजखंड में बुधवार को पुलिस थाना मलांजखंड के सौजन्य से नशा मुक्ति अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्राचार्य और पुलिस अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सचिन राम शुक्ला ने करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय दिया। पुलिस से प्रदत्त चल चित्र को डिजिटल बोर्ड में संचालित किया गया। जिनमें नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सामग्री थी। इसे देखकर विद्यार्थियों में नशे से दूर रहने और हमारे आस पास नशे को रोकने के लिए प्रयास करने की सीख ली।
नशा मुक्ति का शपथ
अगले चरण में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस थाना मलांजखंड के एसआई अनुराग सिंह भदोरिया ने अपना उद्बोधन दिया। साथ ही विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वह नशे से लड़ने में पुलिस प्रशासन की सहायता करें। पार्षद अब्दुल सोहेल, प्राचार्य डाॅ एमके धुर्वे रामभजन साहू, सुलेखा मरकाम, जितेंद्र सेंगर, प्राध्यापक डाॅ विजय श्रीकांत मिश्रा डाॅ मनोज मरावी, संजय रनकुहे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से नशा मुक्ति पर शपथ लेकर किया गया।