
बालाघाट। खैरलांजी जनपद मुख्यालय में लगातार चार सालों से आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ का पांचवे वर्ष में भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिसके अंतर्गत पुरुष वर्ग के लिए 12 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन भी शूरु हो गया हैं।
मैराथन का पांचवा साल
इस मैराथन में पांच सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेने की उम्मीद बताई जा रही हैं। उक्त मैराथन का आयोजन आद्विक मैराथन समिति व समृद्ध महाकौशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस बार यह मैराथन का पांचवा संस्करण होगा। इस मैराथन दौड़ में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर विश्वास करने वाले हर वर्ग और उम्र के लोग इस संस्थान से जुडगे और प्रतियोगिता में शामिल होने की बात आयोजको द्वारा बताई जा रही है।
दौड़ेंगे पुरुष और महिलाएं
आयोजन के संबंध में समृद्ध महाकौशल फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद लिल्हारे व उनकी टीम द्वारा बताया गया कि यह मैराथन दौड़ जनपद पंचायत खैरलांजी से 20 दिसम्बर की सुबह 7 बजे महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग प्रारंभ होगी। जो खैरलांजी के जनपद पंचायत मुख्य सडक मार्ग से होते हुए गांधी चौक से ग्राम पंचायत खुरसीपार, चिचटोला और ग्राम पंचायत नवेगांव (ख) से खैरलांजी मुख्यालय तक 12 किमी की दूरी के साथ आयोजित की जा रही हैं।
दौड़ के लिए नामांकन कराएं
जो प्रतिभागी इस मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते है वह प्रतिभागी भाग लेने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, व्हाटसप्प के जरिए मोबाइल नंबर 9770787449 और 7489196237 पर दर्ज कराकर नामांकन कर सकते है। इसके साथ ही मोबाइल व्हाटसप्प के अलावा आद्विक मैराथन समिति के संस्थापक ओमप्रकाश दमाहे से संम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है । सुबह 7 बजे मैराथन दौड़ को समिति के वालंटियरों की निगरानी में मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की बात आयोजको द्वारा बताई गई है।
दौड़ में भाग लें इनाम पाएं
मैराथन दौड़ में शामिल पुरुष विजेताओं को प्रथम 12000/- रुपए की राशि नगद भेंट की जाएगी, जिसमें क्रमश: 8001/-, 5001, 3001, 2001 व 6वें से 11 तक स्थान वाले विजेताओं को 1001/-रुपए की राशि तो वंही महिला वर्ग की 5 किमी विजेताओं को क्रमश: 7001/- रुपए ,5001, 3001, 2000, 1001,व 6वें से 11 तक स्थान के लिए 501/-रुपए की राशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।