
met bangladeshi infiltrators
रांची। (रश्मि शर्मा)।झारखंड और बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में ईडी के छापे से कई खुलासे हुए हैं। ईडी ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार चारों आरोपितों को विशेष अदालत में पेश किया। एक आरोपित रोनी मंडल बांग्लादेशी घुसपैठ का सरगना निकला। जबकि पिंकी बसु मुखर्जी देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से तस्करी कर लाई गईं है। यह लड़कियों को सिमकार्ड उपलब्ध कराती थी।
आरोपिेत केन्द्रीय कारा भेजे गए
रांची के बरियातू थाने में दर्ज केस के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठ में शामिल एजेंटों तक ईडी पहुंची ईडी। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल से चार घुसपैठियों को दबोचा ईडी ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार चारों आरोपितों के लिए हाई कोर्ट से सात दिनों के लिए रिमांड मांगा। अब सभी से रिमांड की अनुमति मिलने से ईडी पूछताछ करेगी। शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई। पीएमएलए कोर्ट ने तब तक सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।
सात दिनों की रिमांड
बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में पिछले दिनों झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार चारों ही आरोपितों को ईडी ने गुरुवार को रांची स्थित पीएमएल की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। ईडी ने अदालत से आग्रह किया कि चारों ही आरोपितों से सात दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की अनुमति दें। ईडी ने इससे संबंधित रिमांड आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किया। जिसमें चारों ही आरोपितों के जुर्म व उससे संबंधित सबूतों की जानकारी दी।
देह व्यापार के लिए लाई गयी
ईडी के अनुसार आरोपित रोनी मंडल बांग्लादेशी घुसपैठ का सरगना है। दूसरी आरोपित पिंकी बसु मुखर्जी देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से भारत तस्करी कर लाई गईं लड़कियों को अपने नाम से आवंटित सिमकार्ड उपलब्ध कराती थी। ईडी ने कोर्ट को बताया कि इस गिरोह में कई और लोगों के शामिल होने की संभावना है। जिसकी पड़ताल के लिए सभी आरोपितों से रिमांड पर पूछताछ किया जाना अनिवार्य है। ईडी के इस आवेदन पर पीएमएलए कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगा। तब तक के लिए सभी आरोपितों को अदालत के आदेश के बाद रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।

बरियातू थाने में दर्ज हुआ था केस
गौरतलब है कि ईडी ने रांची के बरियातू थाने में चार जून 2024 को कांड संख्या 188,2024 को धोखाधड़ी, जालसाजी और विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लान्ड्रिंग के तहत केस किया था। उक्त प्राथमिकी फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारत की सीमा में दाखिल होने से संबंधित थी। दर्ज प्राथमिकी में बरियातू थाने की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बाली रिसोर्ट से गिरफ्तार बांग्लादेशी लड़कियों को आरोपित बनाया था।
सभी का पता बांग्लादेश
इन लड़कियों में निपाह अख्तर खुशी, पायल दास उर्फ निम्पी बरूवा, अनिका दत्ता उर्फ शर्मिन अख्तर, हासी अख्तर उर्फ हासी विश्वास, प्रवीण और झुमा शामिल थीं। सभी का पता बांग्लादेश था। इन्हें मनीषा राय नाम की एक महिला एजेंट ने बाली रिसोर्ट में रखवाया था। जिसकी बरियातू थाने की पुलिस के साथ साथ ईडी को भी तलाश है। बरियातू थाने में दर्ज उक्त प्राथमिकी की छानबीन के क्रम में ईडी बांग्लादेशी घुसपैठ में शामिल अन्य एजेंटों तक पहुंची थी।
इन्हें ईडी ने बंगाल से गिरफ्तार किया
रोनी मंडल जो कि बांग्लादेशी नागरिक है। इसकी उम्र 47 वर्ष है। नोनाचंदनपुकुर, टीटागढ़, बैरकपुर, उत्तर 24 परगना,पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।संदीप चैधरी यह भी बांग्लादेशी नागरिक है। इसकी उम्र 40 वर्ष, फ्लैट नंबर तीन, होल्डिंग नंबर 1235, उत्तर बिरेश पाली, माध्यमग्राम, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल। वर्तमान निवास फ्लैट नंबर 4डी, सफायर अपार्टमेंट, बंकिमपल्ली, माध्यमग्राम, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल।पिंटू हलधर उम्र 40 वर्ष नेहरू नगर बोनगांव उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल।पिंकी बसु मुखर्जी उम्र 41 वर्ष, फ्लैट नंबर 4डी सफायर अपार्टमेंट बंकिमपल्ली माध्यम ग्राम उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल।