
Roads and buldings will be constructed
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परियोजना समिति की बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना में नगर की पांच सड़कों के अलावा अन्य कार्यो को शामिल किया गया।
सड़कों के अलावा अन्य काम
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रारंभिक परियोजना का प्रतिवेदन मंगलवार तक तैयार कर आयुक्त एमपी हाऊसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश स्तरीय साधिकार समिति को भेजा जाएगा। इस योजना में कुल 26836.81 वर्ग मीटर की शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण के तहत नगर में सड़कों के अतिरिक्त शासकीय कार्य संचालन के लिए भवनों का निर्माण किया जाएगा।
प्रस्ताव में बनने में देरी
प्रारंभिक प्रतिवेदन में नगर की मुख्य सड़कें शामिल की गई है। हालांकि इन सड़कों को लेकर नगर पालिका ने भी प्रस्ताव तैयार किया था। इसी के कारण पुनर्घनत्वीकरण का प्रस्ताव भेजने में देरी हुई। एमपी हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री एलआर कुसरे ने बताया कि अब प्रस्ताव को अंतिम रूप देते हुए नगर की 6 सड़कों सहित पीडब्ल्यूडी उपसंभाग कार्यालय, 5 स्टोर भवन 1 प्रयोगशाला के साथ इन भवनों के विकास कार्य तथा 39 विभिन्न प्रकार के आवासीय भवन, जल संसाधन विभाग संभाग 1 भवन, विकास कार्य, 10 आवासीय भवन, यातायात थाना निर्माण, सर्किट हाउस में कार्य, राजस्व रिकार्ड रूम निर्मित होंगे। इसके अलावा नगर की 6 सड़कों में संविधान चैक से सरेखा ब्रिज, जय स्तंभ से अस्पताल होते हुए रानी अवंति बाई चैक, जागपुर घाट से सेन चैकए अम्बेडकर चैक से रानी दुर्गावती चैक, जय स्तंभ से ओवर ब्रीज और रानी अवंति बाई चैक से आईटीआई तक कि सड़कें बनाई जाएगी।