
River drain in balaghat ,many highways including nainpur closed
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले में मानसून सक्रिय है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 4 जुलाई तक कुल 206 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 47 मिलीमीटर अधिक है। भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे 543 पर दंडई नाला उफान पर होने से बालाघाट-नैनपुर मार्ग बंद हो गया है। बसें अब केवल चांगोटोला तक ही चल रही हैं। वैनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से परसवाड़ा क्षेत्र में तीनगढ़ी-सकरी मार्ग भी बंद है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अभी बालाघाट जिले में तीन चार दिनों तक लगातार सक्रिय रहेगा। बाढ़ वाले नदी नाले में रील बनाने या फिर फोटो खिंचने नहीं जाने की हिदायत प्रशासन ने दी है।
मुख्यालय से संपर्क टूट रहा

आवागमन बंद रहेगा
एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि दोनों मार्गों पर आवागमन रोकने के लिए ग्राम कोटवार तैनात किए गए हैं। बस संचालक श्याम कौशल के अनुसार, बालाघाट-केवलारी मार्ग पर भी संगम नदी में तेज बहाव के कारण बस सेवाएं रोक दी गई हैं। जब तक बारिश नहीं थम जाती और नालों का पानी नीचे नहीं आ जाता तब तक आवागमन बंद रहेगा।
खैरलांजी के गुडरूघाट में मकान गिरे
लगातार वर्षा से मोवाड़ से तुमसर मार्ग बंद हो गया है।मोवाड़ से बपेरा के मध्य बावनथड़ी नदी पर बने पुल के ऊपर पानी है। इससे भौरगढ़ से लिलामा मार्ग बंद है।वहीं, शिव नाला, किन्ही से खैरी मार्ग, भौरगढ़ से टेमनी मार्ग, छतेरा से टेकाड़ी तिजू के मध्य मुख्य मार्ग पर बने पुल के ऊपर पानी होने के कारण मार्ग बंद पड़े हुए है।खैरी और घोटी में निचले हिस्से में बाढ़ की स्थित बनी हुई है।लगातार वर्षा के कारण गुडरूघाट में पांच, सावरगांव में तीन, मोहगांवघाट में तीन सहित अन्य ग्रामों में मकान गिर गए।मिरगपुर में विजय देशमुख की सराव, भीम प्रसाद देशमुख की सराव, सोनवाने सराव मवेशी बांधने वाले तबेला गिर गया।तूफान सिंह अमूले का मकान गिर गया।
तीन तहसीलों में बारिश नहीं
बालाघाट जिले में मौसम सक्रिय है। तेज बारिश हो रही हैं।लेकिन तीन तहसीलों में अभी तक बारिश नहीं हुई है।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा अलग-अलग है। परसवाड़ा में सबसे अधिक 38 मिलीमीटर, बैहर में 28 मिलीमीटर, लालबर्रा में 17 मिलीमीटर और बिरसा में 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वारासिवनी में 5 मिलीमीटर, किरनापुर में 3 मिलीमीटर और बालाघाट तहसील में 2 मिलीमीटर बारिश हुई। कटंगी, खैरलांजी और तिरोड़ी तहसील में कोई बारिश नहीं हुई।