
Revnue department reached anasuyas farm
बालाघाट जनकल्याण अभियान के तहत जिले के ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जिले के 38 ग्राम पंचायतों और 5 वार्डों में शिविर आयोजित हुए है। लालबर्रा तहसील के कनकी पंचायत शिविर के दौरान ही अनुसुइया बाई द्वारा नक्शा बटांकन और बंटवारे के लिए आवेदन किया गया। उनके इस आवेदन पर तहसीलदार के निर्देशों पर त्वरित रूप से पटवारी और आरआई खेत पर बंटवारे के लिए पहुँचा। वास्तव में प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत यह सुखद कदम है कि जिस विभाग से जुड़ा कार्य है। वो विभाग त्वरित रूप से समस्या निराकरण के लिए पहुँच रहा है।
10 हजार से अधिक आवेदन
जिले में अब तक 250 से अधिक स्थानों पे शिविर आयोजित हो चुके हैं। इस शिविरों में अब तक 10827 आवेदन प्राप्त किये गए है। इसमें 255 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गए है। जबकि अब तक 8626 आवेदनो का निराकरण किया गया है। शिविरों में प्राप्त कुल आवेदनों में से 8341 आवेदन स्वीकृत किये गए थे।