
Resignation taken from dhankar to make nitish vice president
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासी गलियारे में कई सवाल घूम रहे हैं। इसी वर्ष बिहार में चुनाव है। और बीजेपी नीतीश को सीएम बनाना नहीं चाहती। धनखड़ के इस्तीफ के बाद आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने मंगलवार को कहा कि नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है।
नीतीश देंगे इस्तीफा।
JDU खत्म करने की फिराक में BJP
बीजेपी की हमेशा से यही चाल रही है कि वो जिससे गठबंधन करती है,उस पार्टी को खा जाती है। उसका वजूद खत्म हो जाता है। यूपी,महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर से सभी परिचित हैं। जैसा कि आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में बीजेपी चुनाव तक अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। आगे भी सरकार बनने पर अपना सीएम बनाएगी।अगला इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू को खत्म करने में बीजेपी लगी है। नीतीश कुमार के करीबी नेताओं को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। खेला शुरू हो गया है।
JDU का अपना दावा
आरजेडी के दावे पर जेडीयू की ओर से भी स्टैंड साफ कर दिया गया है। जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे।बिहार के सीएम हैं।आगे भी रहेंगे। आरजेडी झूठा मनगढ़ंत दावा कर रही है। एनडीए में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं किया जाता।
धनखड़ के इस्तीफ के पीछे नीतीश नहीं
मदन सहनी ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है।जबरन नहीं हटाए गए हैं। उनके इस्तीफा को नीतीश कुमार से न जोड़ा जाए। वहीं मानसून सत्र में सदन के अंदर व बाहर विपक्ष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर घेर रहा है।इसको वापस लेने की मांग की जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद से सबसे अधिक सियासी बयान बिहार से आ रहे हैं।
सांसद पप्पू यादव इस इस्तीफे को खेल बता रहे हैं तो दूसरी ओर आरजेडी का दावा है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा। इसी तरह अन्य दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं