
Republic will become stronger if children are educated
रीवा। लोकतंत्र केवल मताधिकार का प्रयोग करने से मजबूत नहीं होता। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है आने वाली पीढ़ी का शिक्षित होना। इसलिए बच्चों जरूरी है कि हमारा गणतंत्र और मजबूत हो इसलिए शिक्षित बनें और दूसरों को भी शिक्षित करें।
हर बच्चे का शिक्षित होना जरूरी
शासकीय माध्यमिक कन्या बोदाबाग में गणतंत्र पर्व पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व पार्षद रमाकांत पांडेय ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज हम सब 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। संविधान कहता है कि अपने अधिकार को जानने और समझने के लिए जीवन में हर बच्चे का शिक्षित होना जरूरी है। जिस देश में,समाज में और राज्य में शिक्षा का स्तर अधिक ऊंचा होता है वहां गणतंत्र को समझने वाले अधिक होते हैं। वो समझते हैं कि हमारा गणतंत्र कैसे मजबूत होगा।
बच्चे रोज स्कूल आएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की हेडमास्टर अंजू पांडे ने कहा कि कुछ बच्चों की आईडी नहीं बनने की वजह से उनका स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। पाषर्द से मेरा आग्रह है कि वो लिखकर दे दें कि वो इस वार्ड के निवासी हैं। ताकि वो नगर निगम में जमा कर दें तो उनकी आईडी बन जाए। हम चाहेंगे कि स्कूल के विकास में सभी योगदान दें ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके। स्कूल में शिक्षक अपने स्तर पर सभी बच्चों को बेहतर तरीके शिक्षित करते हैं।इस गणतंत्र पर्व में सभी बच्चों से यही कहूंगी कि वो स्कूल रोज आएं और मन लगाकर पढ़ें। आप सब शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा। आने वाले गणतंत्र की इबारत को नए तरीके से लिख सकोगे।
मनमोहक नृत्य
स्कूल की छात्राएं और छात्रों ने अनेक देश भक्ति गीतों पर मन भावन नृत्य किया। छात्राओं ने आकर्षक नृत्य शिक्षिका उपासना के निर्देशन में किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रमाकांत पांडेये ने विद्यार्थियों को फुटबाल,रैकेट और खेलने के अनेक सामना वितरित किये। समाजसेवी गोल्डी पांडेये ने गणतंत्र में आए सभी विद्यार्थियों को चाकलेट देते हुए कहा कि अगले गणतंत्र में इसी प्रागंण में जो स्कूल में प्रथम आएगा उसे इनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशीष सोनी ने किया। शिक्षिका चन्द्रवती शुक्ला, स्वर्णलता मिश्रा,परवीन कौसर,सुरेन्द ंिसह,के अलावा कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।