
Reduce black spots to control road accidents
बालाघाट। सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में पहली बार जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सड़क हादसों में इजाफा न हो, मौत का आंकड़ा न बढ़े,इसलिए ब्लेक स्पाट को कम करने की दिशा में काम किये जाएं। सड़क हादसों के लिए हेलमेट न लगाना और क्षमता से अधिक सवारी के अलावा जर्जर सड़क को मुख्य वजह माना गया।
ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा
बैठक में जिले में आठ ब्लेक स्पाट को कम करने पर जोर दिया गया। बालाघाट नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई बिन्दुओ पर समिति के सदस्यों ने उपाय भी सुझाये। ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर भी विचार किया गया। इस सम्बंध में कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा कि शहर से बाहर मीट मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान का चयन सब हों चुका है परंतु नपा के पास इतनी राशि नहीं होने से ठोस निर्णय नही हो पाया है। अब बैठक में पीपीपी माडल पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार किया गया। साथ ही नपा को कंसल्टेंट से इसका खाका तैयार कराया जायेगा।
दुकानों के सामने मार्किंग की जाए
नगर में यातायात के बेहतरी के लिए पार्किंग के लिए स्टेट बैंक सहित दुकानों के सामने मार्किंग की जाए। मार्किंग वाली जगह में ही वाहन पार्क करें।ताकि वाहन अधिक आ सकें और आवागमन को व्यवस्थित किया जा सकें। इसके अलावा दुकानों के सामने समान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।बस स्टैंड, अम्बेडकर चैक और हनुमान चैक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर चर्चा हुई।
ब्लेक स्पाट कम करें
एक से अधिक दुर्घटना वाले स्थान को ब्लेक स्पाट के रूप में चयनित किया जाए। इस समय ऐसे आठ स्थान हैं,जिन्हें चार किया जाए। इनमें अर्जुन नाला, रेल्वे ब्रिज ,कटंगी इसके सुधार कार्य प्रारम्भ किया गया है। सेवती नहर किरनापुर में रात में ज्यादातर दुर्घटनाएं बताई गई है। इनके अलावा सालेटेका और चिखला चैराहा, लालबर्रा धान मिल के पास कोलीवाड़ा रामपायली पर अब 3 वर्षो में 5 से कम दुर्घटनाएं होने से ब्लैक स्पाट आए हटा दिया गया है। इसी तरह किरगीटोला क्षेत्र गढ़ी व कुकर्रा क्षेत्र गढ़ी के ब्लैक स्पाट पर भी आवश्यक उपाय करने के बाद दुर्घटनाओं में पुलिस विभाग द्वारा कमी बताई गई है।सांसद पारधी ने जिन सड़को पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है वहां प्राथमिकता से रिफ्लेक्टर, रोड़ मार्किंग, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। बैठक में ट्रक और बस आॅपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों ने लबादा और अन्य टोल से टैक्स लेने के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं होने की ओर कलेक्टर का ध्यान खींचा। ऐसे मार्गो पर सड़क बनाने के निर्देश दिये गये।