
Recruitment of more than 10000 teachers
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के कुल 10 हजार 756 पदों के लिए 20 अप्रैल से परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित की जा रही है। पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन इसे 5 दिन आगे बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया है। परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इस बार अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण
मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अब 50% आरक्षण मिलेगा। इसके लिए वहीं अतिथि शिक्षक पात्र होंगे, जिन्होंने 3 शैक्षणिक सत्रों में 200 दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाया हो। इसका लाभ अतिथि शिक्षकों को हाल ही में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में मिलेगा। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) 2018 में संशोधन किया था। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया था।
प्रदेश में 72 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत
प्रदेश में 72 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें अब तक शिक्षकों की भर्ती में स्कोर कार्ड के हिसाब से 5 से 20 अंक का लाभ दिया जाता था। सरकार ने पहली बार अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण का लाभ दिया है, लेकिन आरक्षित पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से न होने की स्थिति में रिक्त पदों को अन्य पात्र अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
कौन होंगे पात्र
एमपीईएसबी जो परीक्षा ले रहा है उनमें साल 2018 और 2023 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में उर्तीण होने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक -विषय खेल एवं संगीत-गायन वादन।
प्राथमिक शिक्षक– खेल संगीत-गाय वादन एवं नृत्य
जनजातीय कार्य विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक-विषय
प्राथमिक शिक्षक-खेल,संगीत-गायन वादन एवं नृत्य।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी।
- दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
-
ये हैं जरुरी गाइडलाइनसभी अभ्यर्थियों के लिए आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। केवल यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित ई-आधार को ही मान्यता दी जाएगी।उम्मीदवार को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक को साथ लाना होगा।नियम पुस्तिका में निर्धारित परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी /VID नंबर भी अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।परीक्षा में शामिल होने के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन आवश्यक होगा।परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा।उम्मीदवार केवल अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।आवेदकों को मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में लाइव रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।परीक्षा केंद्र पर काले बॉल पेन के साथ-साथ मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।