
Recovery will be made from the accused of sambhal incident
लखनऊ।(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जमकर बवाल करने वालों की वजह से नुकसानी की अब उनसे होगी भरपाई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टुक कह दिया है। उपद्रवियों ने खूब हिंसा की साथ ही पत्थरबाजी। सरकारी संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।सरकार ने तय किया है कि नुकसान की सारी वसूली पत्थरबाजों से की जाएगी।आरोपियों के पोस्टर चैराहों पर लगाए जाएंगे।
उपद्रवियों की तलाश शुरू
संभल में हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिसवाले समेत आम लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगाने से लेकर जमकर पत्थरबाजी की थी। एक तरफ जहां अब हालात सामान्य हो रहे हैं तो अब दूसरी ओर योगी प्रशासन पत्थरबाजों और उपद्रवियों को तलाशना शुरू कर दिया है।
वसूली के लिए अध्यादेश ला चुकी है सरकार
यूपी सरकार पहले भी उपद्रवियों के खिलाफ दंगे और हिंसा में नुकसान वसूली और पोस्ट का अध्यादेश जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि हाल ही में कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। इसको लेकर जब सर्वे हुआ तो हिंसा भड़क उठी। इसमें लोगों ने खूब उपद्रव मचाया।योगी सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर्स सार्वजनिक जगहों पर वॉन्टेड की तरह लगाए जाएंगे। इसके अलावा जो उपद्रवी पकड़ में नहीं आएंगे, उनके ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा। यह स्पष्ट संकेत हैं कि संभल हिंसा मामले के आरोपियों को, योगी प्रशासन बिल्कुल भी बख्शने वाला नहीं हैं।
जारी है पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
इन आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। अब इस मामले में एक्शन हो रहा है और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक 100 आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं और 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 12 FIR दर्ज की है, और 14 से लेकर 72 साल के लोगों को आरोपी बनाया है। बता दें कि हिंसा के बाद अब शहर में स्थिति सामान्य हो गई है और जिले स्कूल-कॉलेज और बाजार भी खुलने लगे हैं।