
Recharge pit and farm ponds are being saved in the village
रीवा । रीवा और मऊगंज जिलों में 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। दोनों जिलों में हैण्डपंपों, ट्यूबवेल तथा कुंओं में रिचार्ज पिट बनाकर बारिश के पानी को धरती में सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह किसानों को प्रोत्साहित करके निजी जमीनों में बड़ी संख्या में खेत तालाब का निर्माण कराया जा रहा है।
चेक डैम में सुधार का कार्य
खेत तालाब से किसान को एक ओर जहाँ फसल की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा वहीं दूसरी ओर धरती माँ की कोख में भी पानी का संचय बढ़ेगा। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि रीवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खजुहा में पाँच किसानों द्वारा खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर किसानों को तकनीकी सलाह दी। रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में ग्राम महसुआ में कुएं में रिचार्ज पिट बनाया जा रहा है। उपयंत्री ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसी तरह मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना में ग्राम पांती मिश्रान तथा ग्राम पंचायत बलभद्र गढ़ में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत उकठा कंचनपुर में हैण्डपंपों में रिचार्ज पिट का निर्माण तथा चेक डैम में सुधार का कार्य किया जा रहा है। सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा और उपयंत्री प्रतिभा वर्मा द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। हनुमना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटेहरा में भी अमृत सरोवर का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
जागरूकता अभियान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यों के साथ-साथ जिले भर में जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के संदेश दिए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वसहायता समूह एवं जन अभियान परिषद द्वारा रैलियाँ निकालकर आमजनता को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विकासखण्ड नईगढ़ी तथा विकासखण्ड सिरमौर में महिलाओं ने जल संगोष्ठी करके एवं रैली निकालकर जन जागरूकता का संदेश दिया।