
Rea itwari train will not run 6 days
बालाघाट। इस माह के अंत में शादी के सीजन और स्कूलों में अवकाश के साथ रेलवे जबलपुर.गोंदिया रेलमार्ग के यात्रियों झटका देने की तैयारी में है। 23 अप्रैल से छह मई के मध्य गोंदिया में रेल अधोसंरचना निर्माण कार्य होना है। इस दौरान जबलपुर और कटनी होकर संचालित होने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त करने का प्रस्ताव है।
लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदला
लंबी दूरी की दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। जबलपुर.गोंदिया के बीच चलने वाली तीन ट्रेन को बालाघाट एवं बिरसोला स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने तैयारी कर ली है। संबंधित अवधी में राजनांदगांव नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन को गोंदिया स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसके कारण लगभग 15 दिन तक जबलपुर से गोंदिया का रेल संपर्क टूटेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से रेलमार्ग के यात्रियों को समस्या से जूझना पड़ेगा।
कई ट्रेनें प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के अधोसंरचना कार्य से रीवा.नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी। रीवा.इतवारी 11754 एक्सप्रेस 23 26, 28 30 अप्रैल और तीन व पांच मई को निरस्त रहेगी। वापसी में इतवारी.रीवा य11754द्ध एक्सप्रेस 24ए 27ए 29 अप्रैल एवं 01, 04 06 मई को नहीं चलेगी। कटनी होकर संचालित होने वाली गोंदिया-बरौनी 15231 एक्सप्रेस 02 व 06 मई और वापसी में बरौनी.गोंदिया य15232द्ध एक्सप्रेस 03 और 07 मई को निरस्त रहेगी। इस अवधि में गोंदिया.जबलपुर होकर चलने वाली दो साप्ताहिक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित करने का प्रस्ताव है। ये ट्रेनें जबलपुर.इटारसी.नागपुर बल्लारशाह होकर गंतव्य तक जाएगी। कन्याकुमारी.बनारस 16367 एक्सप्रेस 24 अप्रैल, एक मई और बनारस.कन्याकुमारी 16368 एक्सप्रेस का मार्ग 27 अप्रैल एवं चार मई को प्रभावित रहेगा। 04 मई को गया.चेन्नई 12389 एक्सप्रेस और 06 मई को चेन्नई.गया य12390द्ध एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालित करने का प्रस्ताव है।