
Raw liquoe was being made in balaghat forest
बालाघाट। पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। अवैध शराब जंगल और धर में चोरी छिपे बनाई जा रही थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तीन आरोपी धड़ल्ले से कच्ची शराब बना रहे थे।
जंगल में 125 लीटर शराब मिली
खैरलांजी थाना क्षेत्र के टेमनी नाला के पास जंगल में छापेमारी में 125 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने टेमनी निवासी बबलू नगपुरे को गिरफ्तार किया। रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम बिटोड़ी से 60 लीटर कच्ची शराब के साथ प्रशांत मानेश्वर को पकड़ा गया। लालबर्रा थाना क्षेत्र में वैनगंगा नदी के समीप कटंगा के कछार घाट से 60 लीटर कच्ची शराब के साथ संगीत ग्वाले को गिरफ्तार किया गया।
महुआ लहान मौके पर ही नष्ट
पुलिस ने कुल 245 लीटर अवैध शराब जब्त कीए जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए आंकी गई है। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34,2 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।