
Rami was playing rumi on mobile in the assembly
राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई(ब्यूरो)।महाराष्ट्र में किसान मर रहे हैं। उनकी सुनने के बजाय विधान सभा में कृषि मंत्री कोकाटे जंगली रमी खेल रहे थे। विधायक रोहित पवार का कहना है कि इनके पास कोई काम नहीं है। जब किसान मर रहे हैं ऐसे में मंत्री को रमी खेलने की फुर्सत कैेसे मिल जाती है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा में रमी नाम का एक गेम खेल रहे थे। इसका वीडियो एनसीपी (SP) के नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसको लेकर अब सियासी विवाद हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए पवार ने कहा, ‘अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, बीजेपी से सलाह-मशविरा किए बिना कुछ नहीं कर सकती। इसलिए, जब महाराष्ट्र में कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित हैं और हर दिन आठ किसान अपनी जान दे रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है और वे रमी खेलने में समय बिता रहे हैं।’
सारे रिएक्शन भी सामने आए
इस वीडियो पर कई सारे रिएक्शन भी सामने आए हैं। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत मंत्री कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ज्यादा से ज्यादा उन्हें चेतावनी दी जा सकती है। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कानून बनाने को कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि अधिकार केंद्र सरकार के पास है।’
क्या बोली शिवसेना यूबीटी
शिवसेना यूबीटी नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब मंत्री कोकाटे को गलत कदम उठाते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले भी, वे गैर-जिम्मेदाराना बयान देते पाए गए हैं। जिस तरह का व्यवहार वे कर रहे हैं, वह लोकतंत्र का अपमान है। एक समय था जब विधायकों का बहुत सम्मान किया जाता था, लेकिन आज वे हर दिन गिरते जा रहे हैं।’
उन्हें घर पर बैठा दिया गया
आव्हाड ने कहा कि कर्नाटक की विधानसभा में जब कुछ सदस्य अपने फोन देखते हुए नजर आए थे तो उन्हें घर पर बैठा दिया गया। आव्हाड ने कहा कि अगर मंत्री सचमुच किसानों के मुद्दों को लेकर चिंतित होते, तो वे इस तरह का बर्ताव नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘राज्य विधानमंडल लोकतंत्र का मंदिर है, फिर भी देखिए कि वे इस मंदिर में कैसा व्यवहार कर रहे हैं।