
Rally was organized in water ganga enhancement campaign
रीवा । रीवा और मऊगंज जिले में 30 मार्च से शुरू हुए जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। पुराने जल स्त्रोतों तथा तालाबों की साफ-सफाई एवं सुधार के कार्यप्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ खेत तालाब निर्माण, हैण्डपंपों तथा कुओं में रिचार्ज पिट बनाने का कार्य प्रत्येक विकासखण्ड में किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताबसिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत मऊ में खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है।
खेत तालाब का निर्माण
जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायत जतरी में भी खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम तेंदुआ में तीन कूपों में रिचार्ज पिट कानिर्माण किया गया है। यहाँ दो हैण्डपंपों में भी रिचार्ज पिट बनाए गए हैं। मऊगंज जिले की जनपद पंचायत मऊगंजके ग्राम पटपरा में उपयंत्री पवन गुप्ता की देखरेख में तीन ट्यबूवेलों में रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं।जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रीवा जिले की ग्राम पंचायत उसकी में महिला स्वसहायता समूहों नेगांव में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद महिलाओं ने तालाब की साफ-सफाई में श्रमदान किया।
जल संरक्षण की शपथ
रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बंजारी में भी जल संरक्षण रैली निकाली गई साथ ही खेत तालाबका निर्माण शुरू किया गया। ग्राम पंचायत जनकहाई में विनयशंकर मिश्रा के खेत में खेत तालाब का निर्माणशुरू किया गया। ग्राम पंचायत बेलवा सुरसरी में महिला स्वसहायता समूहों ने जागरूकता रैली निकाली तथामहिलाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। विकासखण्ड सिरमौर के ग्राम बेलवा में भी महिला स्वसहायता समूहोंद्वारा संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लौआ लक्ष्मणपुरमें जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब की साफ-सफाई और गहरीकरण का कार्य किया गया है। जनपदपंचायत मऊगंज की ग्राम पंचायत पटपरा में उपयंत्री पवन गुप्ता ने ट्यूबवेल में रिचार्ज पिट का निर्माण शुरू कराया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत बंदई में खेत तालाब का निर्माण कराया गया तथा ग्रामपंचायत चपगवां में रैली निकाली गई।