
Rally on sahastrabahu jayanti
रायगढ़। कलार समाज ने श्रीमती सरोज दुष्यंत डनसेना के नेतृत्व में सहस्त्रबाहू जयंती मनाया। पहली बार समाज की बागडोर किसी महिला को दी गयी। रैली निकाल कर कलार समाज ने सहस्त्रबाहू जयंती को मन से मनाया।
सहस्त्राबाहू जयंती पर रैली
पांच वर्ष बाद परिक्षेत्र का चुनाव हुआ। जिसमें सभी परिक्षेत्र ने एक मत होकर श्रीमती सरोज दुष्यंत डनसेना को समाज का महाध्यक्ष चुना गया। सहस्त्राबाहू जयंती में रायगढ़ सहित आसपास के गांव से भी कलार समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिटेक्निक ऑडिटोरियम से से रैली के रूप में हुआ। यह रैली चक्रधर नगर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने से आडिटोरियम चैक पंजरी प्लांट पहुंचा। जो की अब सहस्त्रबाहुचौक के नाम से जाना जाता है। वहां पूजा अर्चना के बाद रैली सीधे अडिटोरियम पहुंचा।सभी के भोजन पश्चात समाज का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट के रूप मेंराम गोपाल डिक्सेना कटघोरा से, विनोद जायसवाल कटघोरा से डमरूधर जायसवाल,दिनेश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल,चंद्रमणि जायसवाल, मुरलीधर डनसेना और टीकाराम डनसेना रहे।
अन्य परिक्षेत्र से भी लोग आए
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोज दुष्यंत डनसेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य परिक्षेत्र से भी लोग आए हुए थे। जिसमें कोरबा से जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम डनसेना शक्ति जिला अध्यक्ष गिरधर जायसवाल परिक्षेत्र अध्यक्षों में तिहारू जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, बोधराम डनसेना, घनश्याम इजारदार, हरिहर जायसवाल, कीर्तन जायसवाल, खुशीराम डनसेना श्रीमती संतोषी डनसेना श्रीमती सीता टंकेश्वर जायसवाल, संतोष जायसवाल, नरेंद्र जयसवाल आदि उपस्थित रहे।
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु जी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा आरती के साथ शुरू हुआ।अतिथियों के संबोधन पश्चात छोटे बच्चों द्वारा नृत्य एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा सभी उपस्थित बुजुर्गों एवम् प्रतिभावान विद्यार्थियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी समाज के द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया।
रक्तदाता चन्द्रकांत सम्मानित
चंद्रकांत जायसवाल को 30 बार स्वयं रक्तदान करने और 400 यूनिट ब्लड अपने सहयोगियों और मित्रों से रक्तदान कराने हेतु समाज का गौरव बताते हुए साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम को पूर्ण रूप देने के लिए विशेष सहयोगी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा जिसमें सुनील डनसेना, चंद्रकांत जायसवाल, खिलेश डनसेना, भुवन डनसेना शिवकुमारए शिव प्रसाद डनसेना, शुभम, सरोजिनी, विद्यावती डनसेना, बसंती जायसवाल, सोनिया जायसवाल, मीरा डनसेना, रूप श्री दर्शन, सोनिया डनसेना, संतोषी जायसवालए दीक्षा डडसेना, खिकबाई जायसवाल का सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार डनसेना, दीनबंधु जायसवाल एवम् श्रीमती विद्यावती डनसेना शिक्षकों द्वारा किया गया।सभी अतिथियों का आभार और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा श्रीमती सरोज दुष्यंत डनसेना ने किया।