
Rajendar gupta will come to the gupta literature ceremony
प्रयागराज। आगामी 18 मई को होने वाले वार्षिक आयोजन ‘गुफ़्तगू साहित्य समारोह-2025’ में भाग लेने के लिए मुंबई से फिल्म और टीवी कलाकार राजेंद्र गुप्ता 18 मई को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान वे वार्षिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। देशभर के चयनित साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों और अधिवक्ताओं को वे ही सम्मानित करेंगे।
अध्यक्षता न्यायमूर्ति क्षितिज करेंगे
राजरूपपुर में गुफ़्तगू कार्यकारिणी की हुई बैठक में अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 मई को कार्यक्रम का आयोजन मुट्ठीगंज स्थित आर्यकन्या इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र करेंगे। विशिष्ठ अतिथि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार, पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल क़मरुल हसन सिद्दीक़ी, शिक्षाविद पंकज जायसवाल, सामाजिक कार्यकता अनिल कुमार उर्फ़ अन्नू भइया और वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र होंगे।
‘सीमा अपराजिता अवार्ड’
18 मई 2025 को प्रयागराज में ‘गुफ़्तगू’ संस्था द्वारा इन्हें प्रदान किया जाएगा ‘सीमा अपराजिता अवार्ड’-डॉ. प्रीता पंवार (फरीदाबाद), डॉ. ऋषिका वर्मा (पौड़ी गढ़वाल), अलका सोनी (बर्नपुर, पश्चिम बंगाल), ज्योति सागर सना (दिल्ली) ।
इन्हें गुफ़्तगू अवार्ड -अनुराग मिश्र (लखनऊ), बसंत कुमार शर्मा (जबलपुर), सरफराज हुसैर फराज (मुरादाबाद), डॉ. रामावतार सागर (कोटा), सुशील खरे ‘वैभव’ (पन्ना), मंजुलता नागेश (प्रयागराज)
कार्यकारिणी का पुनर्गठन
बैठक के दौरान ही गुफ़्तगू कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी को अध्यक्ष और नरेश कुमार महरानी को सचिव मनोनीत किया गया। इनके अलावा प्रभाशंकर शर्मा और हकीम रेशादुल इस्लाम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. केके मिश्र उर्फ़ इश्क़ सुल्तानपुरी, मनमोहन सिंह ‘तन्हा’, नीना मोहन श्रीवास्तव और अनिल मानव को उपाध्यक्ष, अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’, डॉ. वीरेंद्र कुमार तिवारी और शैलेंद्र जय को संयुक्त सचिव, अफसर जमाल और राज जौनपुरी को संगठन सचिव बनाया गया। एडवोकेट राम नारायण श्रीवास्तव और एडवोकेट शिवाजी यादव को विधि सलाहकार, भारत भूषण वार्ष्णेय, आसिफ़ उस्मानी, उत्कर्ष मालवीय, राजेश कुमार वर्मा और मंजुलता नागेश को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।