
रायपुर । रायपुर के एक ट्रांसपोर्टर से 46 लाख रुपए की ठगी हो गई है। ट्रांसपोर्टर को एक ऐप्लीकेशन में ट्रेडिंग कर कम समय में ज्यादा फायदा कमाने का लालच दिया। फिर उससे 18 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। फिर ठग ने अलग-अलग बैंकों में रुपए ट्रांसफर करवा लिए। यह पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए
सुमित कुमार शुक्ला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह हीरापुर का रहने वाला है और ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 4 नवंबर को अचानक एक व्हाट्सएप ग्रुप में उसे जोड़ा किया गया। जहां पर ट्रेडिंग में अधिक फायदे के बारे में बताया गया।इसके बाद एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया। ऐप्लीकेशन का नाम HSBCIA था। सुमित से अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। ऐप्लीकेशन में लगातार ट्रेडिंग में फायदा दिखता रहा।
पैसे निकालने पर मांगा कमीशन
जब सुमित ने रकम बड़ी हो गई। तो उसने पैसे निकालने की मांग की। इसके बदले 18 प्रतिशत कमीशन ठगों ने मांगा। उसने कमीशन के पैसे भी ठगों को भेज दिए। इसके बावजूद वह पैसे नहीं निकाल पाया। ठग और पैसों की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने पुलिस कार्रवाई की धमकी भी दे दी। इसके बाद सुमित को शक हुआ और उसने साइबर सेल में 17 दिसंबर को इस पूरे मामले की जानकारी दी।इस मामले में फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन बैंक खातों की जांच कर रही है जिससे पैसे वसूल किए गए थे।