
Rain of rain in mp and cg ,nine gates of bargi dam opened,narmada baurai in mandala
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर/भोपाल (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। शहडोल में बारिश का पानी अस्पताल में घुस गया है। कटनी में तीन फीट तक पानी है। बरगी बांध के नौ गेट खोल दिया गया है,वहीं मंडला में नर्मदा नदी पुल को छूकर बह रही है। कई जगह रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया है। ट्रेन नहीं चल रही हैं। बिलासपुर में तेज बारिश के कारण अरपा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है।
ट्रक नदी में गिरा
छत्तीसगढ़ में भी बारिश का कहर जारी है।बिलासपुर में तेज बारिश के कारण अरपा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है। बलरामपुर में नदी का पानी पुल पर बहने के कारण एक सड़क दुर्घटना हो गई।जिसमें ट्रक नदी में गिर गया। बारिश का कहर देखते हुए बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार बह गयी,चालक बचा
शहडोल में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़कें पानी में डूब गई हैं। नदी नाले उफान पर हैं। शहडोल-कटनी मार्ग का मुड़ना पुल पर बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। पोंडा नाला में भी पानी बढ़ जाने से शहडोल-सिंहपुर मार्ग बंद है।पोंडा नाले में तेज बहाव में कार बह गयी है। हालांकि चालक इससे सुरक्षित निकल आया है।
बरगी डेम के नौ गेट खोले गए
जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन और बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। मंडला और डिंडौरी जिलों में हो रही तेज बारिश के चलते इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है। अपस्ट्रीम में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बरगी बांध में पानी की आवक भी तेजी से हो रही है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
जोहिला डैम का एक गेट खोला गया
मंडला और डिंडौरी जिलों में हो रही तेज बारिश के चलते इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है। अपस्ट्रीम में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बरगी बांध में पानी की आवक भी तेजी से हो रही है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।शिवपुरी जिले में पोहरी का पवा झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा है। यहां का भदैया कुंड भी बह रहा है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उमरिया में जोहिला डैम का एक गेट खोला गया है।
तीन फीट तक पानी भरा हुआ है
कटनी में साउथ रेलवे स्टेशन के रास्ते पर तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। आर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मियों को लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। कुछ कर्मचारी पानी में से ही निकल रहे हैं। प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है।
रेलवे पुलिस स्टेशन में पानी भर गया
शहडोल जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्डों में पानी भर गया है। जिले में 36 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है।शहडोल से छत्तीसगढ़ जाने वाला रायपुर-पड़रिया मार्ग बंद हो गया है। यहां पोंडा नाला उफान पर है। नाले में कार बह गई। स्थानीय लोगों ने पानी में कूद कर कार सवारों की जान बचाई।शहडोल रेलवे पुलिस स्टेशन में पानी भर गया। थाने में रखे दस्तावेज, कम्प्यूटर, रिकॉर्ड फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकाल रहे हैं।उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के रविवार दोपहर को 4 गेट खोल दिए गए। इससे पहले एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा था।
आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट
रविवार को 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दोपहर में जबलपुर के बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे। 5000 क्यूमेक जल निकासी होगी, जिससे नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फीट पानी की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी बारिश का दौर बना रहेगा।