
Rain is in chindwara ,heat is going on in 30 districts
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम धूप छांव खेल खेल रहा है। कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप तो कई जिलों में तेज लू चल रही है। प्रदेश के 30 जिलों में मौसम विभाग ने लू अलर्ट जारी किया है। वहीं छिदवाड़ा में दोपहर बाद बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा। कहीं आधी और कई जगह बारिश की भी संभावना है।
भोपाल में धूप निकली
मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को गुना, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार रहा। यहां लू भी चली। मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इधर, छिंदवाड़ा में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। भोपाल में दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहे, इसके बाद धूप निकली।
जबलपुर और मंडला में भी लू चलेगी
तेज गर्मी के चलते शिवपुरी और रतलाम में आज से स्कूलों का समय बदल गया है। शिवपुरी के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक लगेंगे। वहीं, रतलाम में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे।IMD, भोपाल के अनुसार, धार में दिन के साथ रात भी गर्म रहेगी। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है।ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट है।10 अप्रैल को भी रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में भी लू चलेगी।
फिर बदलेगा मौसम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस), साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है।इस वजह से गर्मी का असर है, लेकिन 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मौसम बदल जाएगा। कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिले शामिल हैं।
तेज गर्मी के बीच एमपी में बारिश
इधर, मंगलवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। तेज गर्मी के बीच बारिश भी हुई। छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ पानी गिरा। बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी मौसम बदला रहा।वहीं, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मध्यप्रदेश में रातें भी गर्म हैं
मध्यप्रदेश में रातें भी गर्म हैं। इस कारण सीजन में पहली बार नर्मदापुरम, सागर और खंडवा में पारा 27 डिग्री के पार पहुंच गया है। मंगलवार-बुधवार की रात में नर्मदापुरम में 27.6 डिग्री, खंडवा में 27.4 डिग्री और सागर में 27.3 डिग्री रहा। इसी तरह धार में 26.2 डिग्री, खरगोन में 26 डिग्री, गुना में 25.4 डिग्री और सतना में 25.2 डिग्री रहा। इंदौर, ग्वालियर, सतना, रीवा-दमोह में 25 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 24.8 डिग्री, जबलपुर में 22.2 डिग्री और उज्जैन में पारा 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
अप्रैल-मई में सबसे ज्यादा गर्मी
जिस तरह दिसंबर-जनवरी में सर्दी और जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने अप्रैल और मई हैं। इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।मार्च महीने के आखिरी में ही टेम्प्रेचर बढ़ने लगता है, लेकिन इस बार ऐसा मौसम नहीं रहा। आखिरी 3 दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से पारे में गिरावट हुई। अप्रैल के पहले पखवाड़े में मौसम का असर मिला-जुला रहेगा।