
Rahul is third in the list of dishonest people in AAPs poster
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधान सभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वार तीखा होता जा रहा है। शनिवार को भी दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी किए। AAP ने कुछ वीडियो रिलीज किए।इस बार आप के सियासी पोस्टर में राहुल गांधी भी हैं। राहुल गांधी को बेइमानों की सूची में तीसरे नम्बर पर दिखाया है। राहुल गांधी और संदीप दीक्षित को AAP ने बेइमानों की लिस्ट में दिखाया।वहीं बीजेपी के लिए लिखा है गाली गलौज वाली पार्टी। इतना ही नहीं यह भी लिखा है कि 8 फरवरी को बैग पैक।
पुष्पा के रूप में केजरीवाल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की सरकार को आप दा सरकार बताया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है। इसके बाद दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलाग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा. आप नहीं आप दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है। जवाब में AAP ने बीजेपी को गाली गलौज वाली पार्टी का पोस्टर जारी किया है। बीजेपी का गुंडा राज। जिसमें बीजेपी के नेताओ को दिखाया है।
BJP ने AAP नेताओं को गुंडा कहा
वहीं, भाजपा ने X पर शेयर किए पोस्टर में AAP नेताओं को गुंडा कहा है। इसमें अरविंद केजरीवाल, ताहिर हुसैन, अमानतुल्लाह खान, नरेश बाल्यान, मोहिंदर गोयल, संजय सिंह, सोमनाथ भारती, ऋतुराज झा, अखिलेश पति त्रिपाठी के नाम हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में पोस्टर वॉर चल रहा है। चुनावी हिंदू वाले पोस्टर के जवाब में चुनावी मुसलमान का पोस्टर जारी किया है। इसमें अमित शाह को टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- कभी सोचा है बीजेपी को चुनाव आते ही मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है।
दिल्ली के राजा बाबू ने आम आदमी बनकर ठगा
भाजपा ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू’ कहा था। पोस्टर पर लिखा था- AAP Presents करोड़ों का शीशमहल। 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में केजरीवाल को दिखाकर सीएम आवास पर हुए खर्च को दिखाया गया था।