
Rahul gandhis helicopter was stopped
रांची।कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महगामा में कार्यक्रम है। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे। इसी बीच महगामा में राहुल गांधी के हेलीकाप्टर को क्लीयरेंस नहीं देने से उनका हेलीकाप्टर को रोका गया है।
हेलीकाप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमुई में कार्यक्रम है।कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे। इसी वजह से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है।जबकि महगामा के बाद राहुल गांधी का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है। हालांकिए जितनी देर राहुल गांधी का हेलीकाप्टर रुका हुआ है उतनी देर में लोग उनके साथ तस्वीरें खींचवा रहे हैं। राहुल गांधी हेलीकाप्टर के अंदर बैठे हुए है। और लोग उनके करीब जाकर फोटो ले रहे हैं।झारखंड में राहुल गांधी सबसे पहले जनसभा करने गोड्डा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया इसके बाद वो बेरमो में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन उनके हेलीकाप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिला।
राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने गोड्डा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर साधते हुए कहा मोदी जातिगणना से बच रहे हैं। वो नहंी चाहते जातिगणना हो। उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भी जनता से वादा किया कि कांग्रेस जाति जनगणना कर के दिखाएगी। राहुल गांधी ने कहा हम मोदी जी से डरते नहीं है। मोदी जी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है।
हेलीकाप्टर को लेकर विवाद
चुनाव में लगातार अलगअलग पार्टी हेलीकाप्टर रोके जाने का आरोप लगा रही हैं।उद्धव ठाकरे की शिवसेना से लेकर झारखंड की जेएमएम ने भी हेलीकाप्टर रोकने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र चुनाव के बीच हवाई सफर के दौरान हुई शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के विमान की चेकिंग हुई तो वो भड़क गए। मंगलवार को सोलापुर में चुनाव अधिकारियों ने एक दिन में दूसरी बार उनके हेलीकाप्टर की तलाशी ली।