
Radio jockey traing started at naya dantevada radio sation

राष्ट्रमत न्यूज,दंतेवाड़ा(ब्यूरो)।बालानवोदित प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें संप्रेषण कौशल में दक्ष बनाने के उद्देश्य से नवा दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशनने ’’रेडियो जॉकी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह प्रशिक्षण 09 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा। यह कार्यक्रम विकास अनुसंधान संस्थान, दंतेवाड़ा के तत्वावधान में एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी दंतेवाड़ा के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

प्रतिभागी अत्यंत उत्साहित
प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित नवा दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन में संपन्न हो रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 20 चयनित युवाओं को रेडियो प्रेजेंटेशन, आवाज की तकनीक, कंटेंट निर्माण, साक्षात्कार की कला, स्क्रिप्ट लेखन एवं स्टूडियो संचालन आदि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। रेडियो के माध्यम से युवाओं को संवाद कौशल, आत्मविश्वास और जनसंचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य इस पहल के मूल में है। गौरतलब है कि इस ’’रेडियो जॉकी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी अत्यंत उत्साहित हैं और वे इसे अपने लिए एक सुनहरा अवसर मान रहे हैं। इस अभिनव प्रयास से स्थानीय युवाओं को मीडिया क्षेत्र में करियर की दिशा में मार्गदर्शन मिल रहा है।