
Pythons were roaming in the field
लखनऊ । लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में सोमवार को अचानक एक साथ कई अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। कुछ देर में ही वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने 10 अजगर पकड़े। इनमें से कुछ बाहर थे और कुछ बिल में घुसे हुए थे।
कुछ अजगर बिल में भी घुसे
सरोजनीनगर वन कर्मियों के मुताबिक बिजनौर के नटकुर गांव के रहने वाले पंकज अपने खेत से वापस घर लौट रहा था। तभी गांव से कुछ दूर किसान पथ स्थित सड़क के पास उसे एक साथ कई अजगर दिखाई पड़े। उसने इसकी सूचना गांव वालों को दी। कुछ देर में ही अजगर देखने के लिए गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।बाद में इसकी सूचना सरोजनीनगर वन रेंज कार्यालय में दी गई। इसके बाद बीट प्रभारी प्रीति त्रिपाठी और फारेस्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर झाड़ियों के पास घूम रहे पांच अजगर पकड़कर बोरी में भर लिए। इस दौरान कुछ अजगर बिल में भी घुसे दिखाई दिए। टीम ने उन्हें भी बाहर निकाल कर बोरी में भर लिया।
पहले 5 अजगर दिखे, फिर बिल से और निकाले
प्रीति त्रिपाठी के मुताबिक इसमें 9 इंडियन रॉक पॉइथन और एक कॉमन वुल्फ स्नेक है। इसमें से सबसे छोटे अजगर की लंबाई करीब 7 फुट और सबसे बड़े अजगर की लंबाई लगभग 17 फुट है। बाद में पकड़े गए सभी अजगरों को कुकरैल जंगल में छोड़ दिया गया।