
Proud of courage of soldiers even in internal security
बालाघाट । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज हमारे देश की सीमा और अंतरिक सुरक्षा सबसे सुरक्षित हाथों में है, जिसका परिणाम दुनिया ने अभी-अभी ही देखा है। दुनिया ने देखा कि हमने 3 से 4 दिनों की लड़ाई में ही दुश्मनों के हालात खस्ता की है। देश की सीमा पर जो हुआ है वो सब हम देशवासियों के लिए बड़ा ही गौरवशाली क्षण रहा है। इसके अलावा बालाघाट में सुरक्षा जवानों ने भी आंतरिक सुरक्षा में जो कर दिखाया है वो प्रदेश का साहस बढ़ा रहा है। प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा जवानों का अदम्य साहस और वीरता दिखाई देती है।
बालाघाट में सबसे अधिक नक्सली मारे गए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉक फोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक नक्सली बालाघाट की धरती पर ही मारे गए है। सीआरपीएफ, हॉक फोर्स और मप्र पुलिस जवानों के साहस के बल पर ही प्रदेश के 12 जिले जो नक्सल प्रभावित थे। आज बालाघाट मंडला और डिंडोरी में ही सीमित कर दिया है। इस बीच अभी भारत सरकार की रिपोर्ट में भी बालाघाट में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है। सीधी बात है आंतरिक सुरक्षा में जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहें है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बालाघाट जिले के लांजी में 64 सुरक्षा जवानों के क्रम से पूर्व पदोन्नति कार्यक्रम में कहीं।
नक्सल उन्मूल और विकास किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने सम्बोधन में इन बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार के मिशन 2026 को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। नक्सल उन्मूलन और नक्सल क्षेत्र विकास के लिए जो जरूरत होगी पूरा किया जाएगा। अभी यह 246 किमी.की सड़कें बनाई गई है और 120 किमी की सड़कें निर्माणाधीन है। साथ ही 27 हाई लेवल ब्रीज बन चुके है और नेटवर्क का कार्य तेज गति से बढ़ रहा है। यहां 34 नेटवर्क के टॉवर 4 जी के साथ प्रारम्भ हुए है। इएके अलावा बालाघाट में ही पूरे देश में पीएम जनमन योजना में बनने वाली पहली सड़क भी बनकर तैयार हुई है। वहीं 260 बैगा बसाहटों में बिना छत वाले मकानों को पक्की छत देने का कार्य तेजी से हो रहा है। गरीबों को राशन, भोजन पकाने के लिए उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए है।
खनिज का सम्राट है बालाघाट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बालाघाट जिले कोई आम जिला नहीं है बल्कि यह तो खनिज का सम्राट है। यहाँ पर पीले सोने के रूप में मौजूद सुप्रसिद्ध तांबे की खदान, काले सोने के रूप में मैंगनीज तथा तरल सोने के रूप में जल संपदा की भरपूर उपलब्धि मौजूद है। इसके साथ ही सफेद सोने के रूप बालाघाट का चिन्नौर चावल भी अब विश्व विख्यात होते जा रहा है।
70 करोड़ में बनेगा आयुर्वेदिक काॅलेज
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट में लगभग 70 करोड़ की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक कॉलेज सौगात भूमिपूजन कर दी है। उन्होंने कहा कि यहाँ न केवल मरीजो का इलाज होगा बल्कि आयुर्वेद के डॉक्टर भी अपनी पढ़ाई पूरी करके समाज सेवा के संकल्प लेंगे। यहाँ नर्सिंग, पैरामेडिकल व अन्य कोर्स भी सम्पन्न होंगे तथा युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में एक नया अवसर प्रदान होगा। आज की स्थिति में 50 मेडिकल कॉलेज उपलब्ध है, और बालाघाट जिले में अब 51वाँ मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके बाद 11 और आयुर्वेद के मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे।
अग्रणी राज्यो में एक है MP- उदय
परिवहन व स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र सरकार की मंशा न केवल सरकारी कर्मचारियों को लाभ प्रदाय करना है अपितु आदिवासी अंचल तक भी शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय करवाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक कि श्रेणी में उभर रहा है। प्रदेश में हर पल अनूठी पहल का सिलसिला चलते रहता है। जहाँ हम जल गंगा संवर्धन अभियान की अनूठी पहल में जल की महत्ता को बरकरार रख रहें है। वहीं आज हम वीर सिपाहियों के सम्मान के साथ एक अनूठी पहल की मिसाल कायम कर रहे है।
बड़ी समस्या है नक्सलवाद – DGP
कार्यक्रम के दौरान मप्र पुलिस के महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में नक्सलवाद एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसका उन्मूलन मार्च 2026 तक करने का केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित साह का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में एंटी नक्सल ऑपरेशन में तीव्र गति आयी है।
नक्सलवाद के खात्मे के लिए बालाघाट संकल्पित- SP
कार्यक्रम के दौरान एसपी श्री नगेन्द्र सिंह ने स्वागत संबोधन में कहा कि जिले की हॉक फोर्स, सीआरपीएफ और जिला बल सभी टीमें कृत संकल्प होकर मिशन 2026 के नक्सलवाद के समूल खात्मे को लेकर संकल्पित होकर कार्य रहीं है। एसपी श्री सिंह ने कहा कि जवान जिन परिस्थितियों में नक्सलियों के साथ लोहा लेते है उसकी परिकल्पना नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने शासन से निरंतर प्राप्त सहयोग से 2026 तक पूर्ण रूपी नक्सली गतिविधियों का अंत करने की सांत्वना भी दी है।
जनता प्रशासन को अवगत कराएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुओं, बावड़ी व तालाबो के जीर्णोद्धार के लिए कोई भी नागरिक प्रशासन को अवगत करा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्रीमती भारती पारधी, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे, कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी, परसवाड़ा विधायक मधुभगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, रमेश भटेरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों में आईजी संजय सिंह, एएसपी विजय डावर, एएसपी नक्सल श्री आदर्श कांत, कलेक्टर मृणाल मीना, जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे, एसडीएम बालाघाट गोपाल सोनी, एसडीएम लांजी कमलचंद सिंहसार, एसडीएम किरनापुर श्री कार्तिकेय व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।