
Prinka chaturvedi met modi,users asked many questions
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। प्रखर वक्ता प्रियंका चतुर्वेदी पहले कांग्रेस में थी। किसी बात पर मन मुटाव होने पर वो शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गयी। शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने आज मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं। इसके बाद से लोग इस पर रिएक्शन देने लगे हैं और कहने लगे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कल मैंने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैं उनके बहुमूल्य समय और भारत के आकर्षक सांस्कृतिक इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर उनकी अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद करती हूं।”
में शामिल होने की अटकलें
पीएम मोदी से मुलाकात की इन तस्वीरों को पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल होगीं। हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने जिस तरह का रिएक्शन दिया है, उससे लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होने वाला है।उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कल मैंने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैं उनके बहुमूल्य समय और भारत के आकर्षक सांस्कृतिक इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर उनकी अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद करती हूं।”