
Principal stole 23 bicycles of school children,police recovered
राष्ट्रमत न्यूज,सिंगरौली(ब्यूरो)।मध्यप्रदेश में सरकार एक योजना के तहत स्कूली बच्चों को मुफ्त साइकिल बांटती है। स्कूल में बच्चों को साइकिल बांटने के लिए आई।प्रिंसपल की नियत डोल गयी। और उसने 23 साइकिल चुरा ली। ताकि वो उन्हें बेच सके। लेकिन पोल खुल गयी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी 23 साइकिलों बरामद की।
23 साइकिल बरामद
सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल खटाई में तैनात प्राचार्य जयकांत चौधरी ने तीन माह पहले छात्रों को बांटने के लिए स्कूल में आईं 23 साइकिलें चुरा ली थीं।उसे खैरा गांव के एक व्यक्ति के घर छिपा दिया।प्रिंसिपल उन साइकिलों को बेचने ही वाला था, पुलिस को भनक लग गई और चोरी गई सभी 23 साइकिलों को बरामद कर लिया।
शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया
प्रिंसिपल ने स्कूली बच्चों की साइकिल चोरी कर ली है खबर फैली तो शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है।हालांकि साइकिल चोरी का यह पहला मामला नही है। इससे पहले भी जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके है। लेकिन अभी तक ऐसे अपराधों और अपराधियों के खिलाफ कोई माकूल कार्रवाई नही हुई है।
प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई
स्कूल प्रिंसिपल जयकांत के साइकिल चोरी का मामला सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि साइकिलें गैर कानूनी तौर से बेचने की नीयत से रखी गई थी। प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उधर पुलिस ने चोरी हुई 23 साइकिल बरामद होने के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।