
Principal said deposit 23 thousand ,take TC
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)।जनसुनवाई में मंगलवार सौ से अधिक आवेदन आए थे। जिसमें भटेरा चैकी वार्ड न02 बालाघाट के संतोष सोनवाने की शिकायत थी कि द रायल हेरिटेज इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि 23 हजार रुपए जमा करो तभी तुम्हारे बेटे की टीसी दी जाएगी। मेरे दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं।खैरलांजी तहसील के ग्राम नवेगांव.03 के रामचंद बिसेन का कहना है कि वो स्कूल की फीस जमा कर दिया है लेकिन फीस अधिक होने की वजह से अपने बच्चे को दूसरे स्कूल में पढ़ाना चाहता है मगर टीसी नहीं दे रहे हैं।
टीसी के लिए पैसे मांग रहे
संतोष का कहना था कि उसके 02 बच्चे सत्यम और पूजा द रायल हेरिटेज इंग्लिश स्कूल स्कूल में पढ़ रहे थे। अब वह अपने बच्चो का एडमिशन अन्य स्कूल में कराना चाहता है, लेकिन द रायल हेरिटेज इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य कह रहे हैंे 23 हजार रुपये फीस जमा करो और टीसी ले जाओ।
फीस देने पर भी टीसी नहीं दे रहे
खैरलांजी तहसील के ग्राम नवेगांव03 के रामचंद बिसेन का कहना था कि उनका पुत्र नैतिक बिसेन सन राईज पब्लिक स्कूल डोंगरमाली में कक्षा सातवीं में अध्ययनरत है लेकिन स्कूल की फीस अधिक होने और वहां का रवैया ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पुत्र को अन्य स्कूल में पढ़ाना चाहता है। उसके द्वारा स्कूल की फीस भर दी गई है। इसके बाद भी उसे टीसी नही दी जा रही है। इस पर कलेक्टर श्री मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संतोष सोनवाने एवं रामचंद बिसेन के बच्चे जिस अवधि तक स्कूल में अध्ययनरत थे उस अवधि की फीस जमा कराकर उनकी टीसी दिलवाएं।
बीमा की दावा राशि का भुगतान नहीं
जनसुनवाई में बालाघाट तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा का आशिष मेश्राम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की दावा राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था। आशिष का कहना था कि उसकी माता ईमलाबाई मेश्राम का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है और उसके द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना बीमा कराया गया था। माता ईमलाबाई की 04 अगस्त 2022 को मृत्यु हो गई है, लेकिन उसे अब तक बीमा की दावा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर श्री मीणा ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रकरण की जांच कर दावा राशि दिलाने के निर्देश दिये। बैहर विकासखंड के ग्राम पंचायत पाथरी की सरपंच आदिवासी कन्या आश्रम पाथरी में छात्रावास अधीक्षक की व्यवस्था करने की मांग लेकर आयी थी। उनका कहना था कि वर्तमान में कन्या आश्रम पाथरी में कोई भी अधीक्षक नहीं है, जिसके कारण आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।