
Price based education ie necessary in life- jadhv
* विद्यालयीय शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण
रीवा। राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से रीवा एवं शहडोल संभाग के विभिन्न सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण उत्कृष्ठ विद्यालय मार्तंड स्कूल क्रमांक 1 के सभागार में अनवरत जारी है। राज्य के रिसोर्स पर्सन एवं शिक्षाशास्त्री उमेश जाधव ने कहा कि मनुष्य की शिक्षा यंत्रवत् न होकर नैतिक मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए। मूल्य आधारित शिक्षा ही व्यक्ति को आंतरिक सुख दे सकती है। अन्यथा तमाम सुख सुविधाओं के बीच भी व्यक्ति असंतुष्ट और दुखी रहता है और अपने आसपास के परिचितों पर भी विश्वास नहीं कर पाता है। सत्य तो यह है कि स्वयं में सहज और सरल होना ही सुख है।
एक माह का प्रशिक्षण शिविर
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति डॉ मुकेश येंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन के निदेशक सत्यप्रकाश आर्या जी के मार्गदर्शन में विंध्यक्षेत्र में पांच बैच में एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में रिसोर्स पर्सन एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् उमेश जाधव, दिल्ली से शिक्षाविद् एवं रिसोर्स पर्सन आभा मिश्रा सहित राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद तिवारी, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा के.पी.तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य जे पी जायसवाल, प्राचार्य देवराज सिंह,शिवेश श्रीवास्तव सहित प्रशिक्षित वालेंटियर्स में आशा अहिरवार, शमा बानो, राजीव मिश्रा, रेनू शाह, संध्या सिंह, विजयश्री सिंह, शिवनंद तिवारी, रतनेश द्विवेदी की उपस्थिति में लगभग 85 शिक्षक प्रथम बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। इसमें रीवा एवं शहडोल संभाग के महिला एवं पुरुष शिक्षक् शामिल हैं।
कार्यशाला पांच बैच में
राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद तिवारी ने बताया की सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला पांच बैच में हो रही है, जो जून के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। आने वाले समय में पाठ्यक्रमों में इसका समावेश किया जाना है। प्रशिक्षण में शिवेश श्रीवास्तव, शाहिद परवेज़, सुदीप रॉय, सहित संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।