
Pressing fake master rolls
बालाघाट (ब्यूरो)।जनपद पंचायत मौरिया में मोक्षधाम के सामने तालाब के निर्माण में मनरेगा के तहत मजदूर काम कर रहे थे। तालाब का निर्माण पूर्ण होने से पहले फर्जी मस्टररोल भरकर पंचायत कर्मियों ने राशि का आहरण कर लिया। इसकी जानकारी होने पर गांव के कुछ युवकों ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी।अब शिकायत कर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले ले नहीं तो खैर नहीं।
शिकायत वापस लेने का दबाव
शिकायत की जांच जनपद पंयायत मौरिया के एपीओ नंदनी तिवारी ने की। जांच में क्या खुलासा हुआ, यह तथ्य सामने नहीं आया। दूसरे दिन मजदूर महिलाएं शिकायत कर्ता अतुल ठाकरे के घर पहुंच कर उस पर दबाव बनाने लगीें कि अपनी शिकायत वापस ले लें। शिकायत कर्ता के घर वालों ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले मंे कोई पहल नहीं की।
सरपंच पर भड़काने का आरोप
शिकायतकर्ता अतुल ठाकरे ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत मोरिया सरपंच श्यामकला, इंदुरकर, उपसरपंच कीर्तिपूरी गोस्वामी, मेट संतोषी तिल्लासी व संगीता कोकोटे के द्वारा ग्रामीण मजदूरों को भड़काकर घर का घेराव करवाया गया। शिकायत वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बहरहाल शिकायत कर्ता की शिकायत का सच तभी सामने आएगा,जब जांच रिपोर्ट आयेगी।
पुलिस थाने में क्यों की शिकायत
शिकायतकर्ता अतुल के अनुसार 24 जनवरी को एपीओ नंदनी तिवारी ने शिकायत की जांच की। जिसमें लगभग 35 लोग फर्जी पाए गए। जिसके बाद सरपंच उपसरपंच और मेट आगामी कार्यवाही के अलावा रिकवरी से बचने के लिए शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे है। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,इसलिए पुलिस थाने में शिकायत करना पड़ा।
इनका कहना है
मौरिया पंचायत के तालाब मामले में दो शिकायते हुई थी। उसकी जांच करवा दी गई है। दो दिन में एपीओं मैडम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। जो निष्कर्ष आयेगा उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।
ममता कुलस्ते, सीईओ जनपद बालाघाट