
Preparation of balakot 2.0 ,pakistan aircraft deployed on indian border
- पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई
- पीएम मोदी ने सऊदी यात्रा बीच में रोककर उच्चस्तरीय बैठक की
- बालाकोट 2.0 की अटकलें और सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
नई दिल्ली (ब्यूरो)।पहलगाम में आतंकियों ने पहले धर्म पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा। उसके बाद गोली मार दी। हिन्दुओं की मौत से जाहिर है कि कश्मीर का मसला अभी ठंडा नहीं हुआ है। जैसा कि आंतकियों ने गोली मारने से पहले कहा था। आतंकियों के स्केच सोशल मीडिया में जारी किये गये हैं। वहीं प्रधान मंत्री मोदी की गोपनीय चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि बालाकोट 2.0 की तैयारी के संदर्भ में चर्चा हो रही है। वहीं पाकिस्तान भारत की सीमा पर अपना एयरक्राप्ट विमान तैनात कर दिया है। देश में भारी गुस्सा है।
पाकिस्तान को डर सता रहा
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। इससे पहले भारत, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक को अंजाम दे चुका है, लिहाजा पाकिस्तान को डर सता रहा है कि इस बार भी भारत, पाकिस्तान में घुसकर हमला कर सकता है। इस हमले में भारत ने अपने 27 नागरिकों को खोया है, लिहाजा देश में भारी गुस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए हैं।
श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते अमित शाह।
पाकिस्तान को आशंका है
भारत के गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में मौजूद हैं, जिसे देखते हुए पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के साथ सीमा पर अपनी सैन्य स्थिति को काफी हद तक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने सीमा पर सतर्क निगरानी बनाए रखने के लिए अपने साब एरीये एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट को तैनात कर दिया है। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हाई अलर्ट हो चुका है और पाकिस्तान को आशंका है कि भारत हमला कर सकता है।
4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों की तस्वीर है। हालांकि, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है सिर्फ संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।
कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है
इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।
मोदी ने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान गई । इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच फिर तनाव बढ़ने की आशंका है । इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रोक दिया ।नई दिल्ली लौटते ही तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग की गई. इस मीटिंग के बाद आशंका जताई जा रही है कि क्या फिर से बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक पर बात हुई है । प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान विक्रम मिस्री को पीएम मोदी को स्थिति के बारे में जानकारी देते देखा गया ।इसके अलावा, आज सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक और बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. पीएम मोदी ने वापसी के दौरान पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया।
‘बालाकोट 2.0’ की चर्चा तेज
2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी ।पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया और रक्षा विशेषज्ञों के बीच ‘बालाकोट 2.0’ की चर्चा तेज हो गई है । कुछ एक्स पोस्ट्स में दावा किया गया है कि भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना सकता है ।
लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद
सबसे घातक हमला है
एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान ने हर लाल रेखा पार कर दी है। अब समय है बालाकोट 2.0 का.मंगलवार दोपहर पहलगाम में आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें ज्यादातर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक और दो नागरिक मारे गए । यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे घातक हमला है । हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, जो पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा हुआ है । पीएम मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों को न बख्शने की बात कही । गृह मंत्री अमित शाह भी मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी नलिन प्रभात ने ब्रीफिंग दी।