
Police xi and crpf bharaveli won the match

बालाघाट। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व. पत्रकार सुदेश पौराणिक, स्व सुनील बिसेन,स्व ओम भारद्वाज, स्व मुकेश बढ़ई, स्व सुरेन्द्र शुक्ला, स्व अनीस खान स्मृति हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे पुलिस इलेवन बनाम सीनियर बॉयज इलेवन के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
इस मैच में सीनियर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पुलिस इलेवन को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया ।सीनियर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए जिसमें आरिफ खान ने 33 रन,महेंद्र सोनवाने ने 41रन,हर्षित ने 31 रन का योगदान दिया।पुलिस इलेवन की ओर से अभिषेक कोष्टी ने 2 विकेट, राजेंद्र मलिक ने 2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने निर्धारित 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।जिसमें विजय डावर ने 32 रन,अभिषेक कोष्टी ने 32 रन, निश्चल लेवी ने 28 रन का योगदान दिया। सीनियर इलेवन की ओर से महेंद्र सोनवाने ने 2 विकेट,आशीष गोस्वामी ने 2 विकेट प्राप्त किए। पुलिस इलेवन के अभिषेक कोष्टी को हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा मैच मॉयल एकादश भरवेली बनाम सी आर पी एफ भरवेली के बीच खेला गया।
अजय तोमर को मैन ऑफ द मैच
मॉयल एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सी आर पी एफ एकादश को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया।जिसमें निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए।जिसमें दीपक तांबे ने 33 रन अनूप नंदा ने 33 रन का योगदान दिया। सी आर पी एफ एकादश की ओर से अजय तोमर ने 5 विकेट,रविन्द्र ने 3 विकेट हासिल किए।जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी सी आर पी एफ भरवेली ने निर्धारित 20 वे ओवर 8 विकेट खोकर रन 130 रन बनाए। सी आर पी एफ भरवेली की ओर से धानेश्वर कुशले ने 50 रन,आतिश बिसेन ने 12 रन,सुधांश सिंह 16 रन का योगदान दिया।इस रोमांचक मैच में सी आर पी एफ भरवेली ने 2 विकेट से जीत हासिल की।मॉयल एकादश की ओर से अनूप नंदा ने 3 विकेट,अतुल सिंह ने 2 विकेट,धनपाल दुरयाम ने 1 विकेट हासिल किए। सीआरपीएफ के अजय तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे प्रशासन एकादश बनाम हॉक फोर्स इलेवन एवं दूसरा मैच दोपहर 1 बजे एल आई सी इलेवन बनाम एम पी आर डी डी एकादश के मध्य खेला जाएगा।