रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले दिनों हम सबने देखा कि इस सरकार ने प्रशासनिक आतंक से किस प्रकार से स्थानीय निकाय के चुनाव को प्रभावित किया, उसके बाद में इनका जी नहीं भरा। ईडी पीसीसी कार्यालय आती है और दंतेवाड़ा से सीजी अट्ठारह सीरिज की गाडी आती है, पिछली रात बारह बजे से लेकर कल दिनभर और फिर कल रात बारह बजे तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निवास में जासूसी करती है। वहां टीआई रैंक के अधिकारी, एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही आते है, चौबिस घंटा जासूसी करते है आखिर क्यों? ऐसी क्या आवश्यकता पड़ी कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के निवास में घर के गेट के लेफ्ट और राइट दोनों साइड खड़े होकर आप जासूसी करते हैं क्यों?
झीरम घाटी कांड इसी शासन में
झीरम घाटी हमले का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने निवास के बाहर रेकी कर रहे पुलिसकर्मी को लेकर आशंका जताई और सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया।बैज ने कहा कि उन्हें इस सरकार पर भरोसा नहीं है, क्योंकि झीरम घाटी कांड इसी शासन में हुआ था और राजनीतिक फायदे के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
उनकी देखरेख के लिए हम आए हैं
मुझे दिन से पता था कि दंतेवाड़ा से गाड़ी आई है और घर के बाहर जासूसी कर रही है, लेकिन व्यस्तता की वजह से मैंने इग्नोर कर दिया, जब रात को हम लोगों ने पुनः देखा कि गाड़ी आसपास घूम रही, स्वयं हम लोग कार्यकर्ता के साथ गये, हम लोगों ने पूछा कि दंतेवाड़ा की गाड़ी यहाँ क्या कर रही है? उनके पास कोई जवाब नहीं था और कहा कि हम ऐसे ही आये हैं, कुछ काम नहीं है, फिर हमने पूछा कौन भेजा है? एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा को हमने फोन किया क्यों भेजा? किस लिए भेजा? उसके पास भी कोई जवाब नहीं था। उसके बाद फिर हमारे जिलाध्यक्ष का नाम लेते हुये कहा कि उनकी देखरेख के लिए हम आए हैं। मैंने कहा उनका घर तो आपके जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर पीछे है, वह घर में सोए है वहां गए थे क्या? देवेन्द्र नगर रायपुर में उनका घर नहीं है, आपके पास नोटिस है क्या? गिरफ्तारी वारंट है क्या? या कोई नोटिस है क्या उनको दें के खोज रहे है? मतलब साफ है कि प्रदेश अध्यक्ष के घर में कौन स्थानीय निकाय चुनाव जीता हुआ जनप्रतिनिधि आ रहे हैं, जिला पंचायत के मेंबर, जनपद के सदस्य रहे हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है। दंतेवाड़ा जिला के एडिशनल एसपी किसके इशारे पर काम कर रहे है ?क्या भारतीय जनता पार्टी और सरकार के एजेंट बनकर काम कर रहा है?
पुलिस प्रशासन सरकार की एजेंट
उस दिन मैंने कहा कि कलेक्टर और एसपी और बहुत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सरकार की एजेंट की तरह काम कर रही है कि जनपदों में कांग्रेस के चुने हुए जनपद सदस्य को डराओ, धमकाओं, उठाओ, बंदूक की नोक पर भाजपा का जनपद अध्यक्ष बनाओ, जिला पंचायतों में भी कांग्रेस के जीते हुए सदस्यों को बंदूक की नोक पर उठा, ले जाओ और भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाओ। मैंने कहा था कि फॉर्च्यूनर का ऑफर चल रहा है, इनोवा का ऑफर चल रहा है, स्कॉर्पियो का ऑफर चल रहा है, पैसे का खुलेआम ऑफर चल रहे, उस दिन मैंने कहा था और पुलिस प्रशासन और कलेक्टर एसपी भी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। ये कल साबित हुआ। हम बिना तथ्य बिना के आरोप नहीं लगा रहे सारे आरोप तथ्यात्मक रूप से सही है। हमने गाड़ी को पकड़ा है, हमारे कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को पकड़ा और मीडिया के साथ ही आप भी उपस्थित रहे पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि लोकतंत्र को कुचलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस हद तक जा सकती है इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता।
सिर्फ आदिवासी नेताओं को निशाना क्यों?
बैज ने आरोप लगाया कि विपक्ष के आदिवासी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा और अमरजीत भगत को भी निशाना बनाया गया था।
उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर 100-150 करोड़ का है, लेकिन उसकी जांच क्यों नहीं होती? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 1 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से ज़मीन लेकर अपने जिला कार्यालय बनाए, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
राज्यभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
बैज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस राजनीतिक उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने घोषणा की कि
1 मार्च को प्रदेश भर में जिले स्तर पर ED के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा।
3 मार्च को ED कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, हम ना डरे थे, ना डरने वाले हैं। चाहे हमें जेल में डाल दो या गोली मार दो, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया कि वे लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।