
Police has no answer to the attack on saif
मुंबई (ब्यूरो)।एक्टर सैफ अली पर किसने घर में घुसकर हमला किया अभी तक पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं। जिस संदिग्ध व्यक्ति को बान्द्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था,उसका इस हमले से कोई लेना देना नहीं है। उनके घर से मिले सीसीटीवी फूटेज से भी पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सैफ अली पर हमले के पीछे किसी गिरोह का हाथ है या फिर उनके घर में जिसने हमला किया वो सिर्फ चोर था। जैसा कि महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री कह रहे हैं यह केवल चोरी का प्रयास था। और इसे किसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है,नहीं जोड़ा जा सकता। पुलिस ने कहा कि इस केस में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
इससे पहले सुबह करीब 11 बजे न्यूज एजेंसी ANI ने बताया गया था कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को पुलिस पूछताछ के लिए लाई है। इसका नाम शाहिद बताया गया था। कहा गया था कि उस पर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 केस दर्ज हैं।उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जनवरी की रात 2 बजकर 42 मिनट पर शाहरुख खान के घर के बाहर एक व्यक्ति घर की रेकी करते दिखाई दिया। वह लोहे की सीढ़ी लगाकर झांकने के कोशिश कर रहा था।
15 जनवरी की रात सैफ के घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता संदिग्ध। – CCTV फुटेज
सैफ अली खतरे से बाहर
बंगले की रेकी के मामले में मुंबई बांद्रा के जोनल डीसीपी का कहना है कि अब तक इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। साथ ही डीसीपी ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं।
काफी नुकसान पहुंच सकता था
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था।लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है।डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था।
हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे
यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी।उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा, जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की।
इन सवालों का जवाब पुलिस के पास नहीं
- पुलिस ने कहा है कि घुसपैठिये ने उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जो आग लगने की स्थिति में इस्तेमाल होनी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी आया है. हालांकि, अब भी ये स्पष्ट नहीं है कि ये अज्ञात शख्स घर के अंदर कैसे घुसा और बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा.
- पुलिस ने इस मामले में सैफ़ अली ख़ान के स्टाफ़ के कुछ सदस्यों से पूछताछ की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जाँचकर्ता ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस वारदात में किसी जान-पहचान वाले का हाथ था, जिसकी मदद से हमलावर आसानी से घर में घुसा.
- ये भी पता लगाया जा रहा है कि एक सीसीटीवी में घुसपैठिये को देखा गया, लेकिन मेन गेट पर लगे कैमरे समेत वह घर के बाहर लगे बाकी सिक्योरिटी कैमरों से कैसे बचकर निकला.
इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा-