
Police caught the robbers whithin 5 hours
बालाघाट। वारासिवनी थाना पुलिस ने मात्र पांच घंटे के अंदर लुटेरों तक पहुंच गयी।दो जनवरी को विशाल उइके अपने मामा के घर से वारासिवनी आ रहा था। सावंगी सोसायटी के सामने रेल्वे पटरी के पास बुदबुदा की तरफ से आ रहे चार लुटेरे उसके साथ मारपीट कर उससे नगद रुपए,मोाबाइल और दस्तावेज लूट कर फरार हो गए।
विशाल उइके की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस लुटरों को पकड़ने सक्रिय हो गयी। पांच घंटे के अंदर पुलिस लुटरों तक पहुंच गयी। और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आयी। लुटरों के पास से मोबाइल,पर्स के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किया।पुलिस ने राहुल नागेश्वर,भूपेन्द्र उर्फ आनंद बराड़े,सुरेन्द्र चैधरी,अमन उर्फ लाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि सुरेन्द्र चैधरी, अमन उर्फ लाला, राहुल नागेश्वर के विरूध विभिन्न थानों में कुल लगभग 25 अपराध पंजीबद्ध है। जहां आरोपियों से अन्य चोरी के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।