
Plant will plant on rotary club railway station route
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। जिले की सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब आफ बालाघाट टाईगर्स की नए सत्र 2025.26के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें रोटे अभिषेक पांडे अध्यक्ष,रोटे,मोहित सचदेवा सचिव और मुकेश ठाकुर बने कोषाध्यक्ष बनाए गए है।क्लब अध्यक्ष रोटे अभिषेक पांडे ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसी दिन पीड़ित मानवता के सेवार्थ, रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्लब इसी माह में किसी एक तिथि को हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग में बने डिवाईडर में शहर की सौन्द्रर्य को निखारने 12 फीट उंचे 50 पाम के पौधों का रोपण करेगा।