
Plant planting will be done in hundreds of hectares of land
बालाघाट। बालाघाट जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अब साफ सफाई, प्याऊ स्थापना, नहरों और तालाबो की सफाई के साथ ही सैकड़ो हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई और पौधरोपण का लक्ष्य तय किया गया है।
कलेक्टर मृणाल मीना ने निर्देशन में उद्यानिकी विभाग ने इस वर्ष पर ड्राप मोर क्राप के तहत 300 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर किसानों को प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा विभागीय और निजी भूमि सहित कुल 400 हेक्टेयर में पौधरोपण करना प्रस्तावित है। जिले की 9 रोपणियों में 1 लाख 45 हजार से अधिक पौधे तैयार है। साथ ही 2.5 लाख पौधे तैयार करने की तैयारी कर ली गई है।
वारासिवनी में अनेक काम हुए
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने बताया कि अभियान के तहत 30 अप्रैल को तहसील कार्यालय वारासिवनी में नपा अध्यक्ष वारासिवनी सरिता मनोज दान्द्रे द्वारा प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही परशुराम चैक व कालेज चैक में भी प्याऊ खोले गए। वहीं गुरुवार को नपा अमले द्वारा स्थानीय शंकर तालाब में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही नलों का लीकेज, पाइप लाइन लीकेज, हैंडपंप की मरम्मत, घाटों की सफाई आदि कार्य सुनिश्चित किये गए। इस दौरान जल गंगा संवर्धन के नोडल अधिकारी सुमित मोटवानी, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि और अन्य नागरिकों मौजूदग रहे।