
Pipes of corruption in pipe culvert
बालाघाट(ब्यूरो)। किरनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी में बन रहे पाइप पुलिया में मिट्टी डाल कर फीलिंग किया जा रहा है।जबकि पाइप पुलिस में सीमेंट, पत्थर,मुरूम और कांक्रिट मटेरियल डाल कर निर्माण किया जाना चाहिए। जाहिर सी बात है कि कमजोर पुलिया बनाकर गोलमाल किया जा रहा है। वैसे 15 लाख रुपए की लागत से भांडी मार्ग में नेमीचंद पारथी के खेत के पास बन रही पुलिया निर्धारित समय पूरा होने के बाद बन रहा है।
शिकायत सीएम हेल्प लाइन में
ग्रामीणों ने अपनी खुल आंखों से देखा है कि पाइप पुलिस के निर्माण में गोलमाल किया जा रहा है। निर्धारित मापदंड के अनुरूप पाइप पुलिया का निर्माण नहीं हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि कार्य प्रारंभ होने के दौरान ही जेसीबी मशीन लगातार गढ्ढा खोदा गया था। करीब 16 लोगों के नाम पर फर्जी मस्टररोल भरकर फर्जीवाड़ा किया गया था। जिसे लेकर एक ग्रामीण द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी की गई थी। लेकिन प्रकरण में संतोषजनक कोई जांच कार्यवाही नही हुई।
पाइप पुलिया में गुणवता का अभाव
पाइप पुलिया के निर्माण की स्वीकृति 19 सितंबर 2023 को दी गई थी। पाइप पुलिया का निर्माण कार्य 15 अक्टूबर 2023 को हो जाना था और अक्टूबर 2024 तक कार्य पूर्ण हो जाना था। लेकिन यहां पंचायत के जिम्मेंदारों की लापरवाही की वजह से कार्य लंबित रहा। अब वर्तमान में कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन पंचायत क्षेत्र के उपयंत्री मौके पर नहीं जाते। इस वजह से काम गुणवता का अभाव है। सब मनमर्जी तरीके से काम कर रहे है।
पाइपों में मिट्टी भरकर फीलिंग
निर्माण के दौरान देखा गया कि मजदूरों ने बिटविन पाईपो के बीच सीमेंट की बोरियों में मिट्टी भरकर फीलिंग किया है। जबकि मापदंडों के अनुसार उन्हें गिट्टी, रेत या ठोस बालू या सीमेंट कांक्रिट मटेरियल डालकर फीलिंग किया जाना चाहिए था। फिर उसके उपर हार्ड मुरूम डालकर काम्पेक्शन करने के उपरांत एम.30 कांक्रिट का वेरिंग कोड बिछाकर स्लेप ढलाई करना था। लेकिन यहां पंचायत के जिम्मेंदारों ने उक्त काम पर न सवाल किया और न ही टोका।जाहिर सी बात है सब की रजामंदी से गुणवताहीन काम किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक गोलमाल किया जा सके।
ताकि उन्नत पुलिया बन सके
जबकि प्राकलन में प्रत्येक मटेरियल के रेट निश्चित रहतेे हैं। शासन से पर्याप्त बजट की स्वीकृति भी दी जाती है। फिर पंचायत कर्मी अनियमितता कर रहे हैं। इसका प्रमाण है बम्हनी पंचायत के अधीन हो रहे पुल निर्माण। कायदे से पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए। ताकि उन्नत पुलिया बन सके।
इनका कहना है.
पाईपों के बीच मिट्टी डालने की जानकारी हमें भी थी। लेकिन वह मिक्सर मशीन को दूसरी ओर ले जाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पाईपों के बीच मिट्टी का कच्चा भरण करवाया गया था। बाद में उसे पूरी तरह खाली करवाकर बकायदा कांक्रिट मटेरियल से भरण की गई है और रिटर्निंग वाल उठाई गई है। कार्य पूर्णतः गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है।
मनोज झोडे, उपयंत्री जनपद किरनापुर