
Picture of 6 ponds will change through water ganges
बालाघाट। जल गंगा संवर्धन अभिान के जरिये नगर के छह तालाबों के बदलेंगी तस्वीर।कलेक्टर मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नगर पालिका सीएमओ कतरोलिया से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर के तालाबों को सुदृढ करने के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर मीना ने कहा कि बारिश से पूर्व नगर के 6 तालाबों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कुछ बेहतर कर दिखायें।
जल समस्या का निराकरण माइक्रोप्लान से
जिले में अचानक पेयजल की समस्याग्रस्त ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की माइक्रो कार्ययोजना पर कार्य करने की हिदायत पीएचई विभाग को दी है। वहीं खासकर वारासिवनी में किसानों को सिंचाई के लिए आवश्यक पानी की उपलब्धता के लिए कृषि और जल संसाधन विभाग को बैठक कर रूपरेखा तय करने को कहा है। उपार्जन में किसानों के सत्यापन सहित धरती आबा के तहत क्रियान्वित होने वाले कार्यो की समीक्षा की। इनमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पुनः अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। इसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि की भी जानकारी ली।
तलाबों को अतिक्रमण मुक्त कराएं
कलेक्टर मीना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बालाघाट नगर की अलग से रूपरेखा पर कार्य करने के निर्देश दिए है। इसमें नगर के 6 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित व्यवस्थित साफ सफाई और गहरीकरण को शामिल करने को कहा है। इसमें पुलिस लाईन तालाब बुढ़ी स्थित, मोती तालाबए, आमा तालाब, धोबी घाट व देवी तालाब को बेहतर करने की बात की गई। इसके पश्चात बारिश के दौरान तालाबांे पर पौधरोपण के लिए संख्या सहित सूक्ष्म रूप से कार्य करने के भी निर्देश दिए है।
3900 खेत तालाब प्रस्तावित
पंचायतों में हो रहें खेत तालाबों की भी जानकारी ली। इस सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ श्री सराफ ने बताया कि अब तक 680 खेत तालाबों की तकनीकी स्वीकृति जारी की जा चुकी है। वही जिले में 3900 खेत तालाब और लघु तालाबों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनपद पंचायत इस ओर लगातार निगरानी और पंचायतों के साथ संपर्क में रहें। पीएचई विभाग हेंडपम्प खनन सहित पाइप व मोटर आदि में लिए माइक्रो प्लान बनाकर जनपद एवं जिला पंचायत के साथ शेयर करें।